बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण में कुशलगढ़ और घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र की कुछ पंचायतों में सरपंच पद के परिणाम आने के बाद पथरा की घटनाएं सामने आई थी. पुलिस और प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी भी इसकी चपेट में आ गए और वाहनों को भारी पैमाने पर नुकसान हुआ था. ऐसे में जिला में पुलिस प्रशासन ने प्रथम चरण में हुई इन वारदातों से सबक लेते हुए दूसरे चरण के लिए ना केवल अतिरिक्त मतदान अधिकारी लगाए हैं बल्कि सुख का इंतजाम मैं भी बदलाव किया गया है.
बता दें, कि पहले चरण के मतदान के बाद कुशलगढ़ के अखेपुर और कुशला पाड़ा और घाटोल के कंठाव गांव में उपद्रव की घटनाएं सामने आई थी. यहां देर रात तक मतदान के बाद जब परिणाम घोषित किए गए तो हारने वाले प्रत्याशी बौखला गए और जमकर पथराव किया गया. वही कंठाव गांव में लगभग 200 उपद्रवी मतदान केंद्र में घुस गए और पुलिसकर्मियों को जलाने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस इन मामलों में कार्रवाई कर रही है, लेकिन दूसरे चरण के मतदान को लेकर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई है.
पढ़ेंः गांवां री सरकार: दूसरे चरण में ग्रामीण सरकार बनाने के लिए मतदान दल रवाना, कल होंगे मतदान
उपद्रव का मुख्य कारण देर रात तक मतदान माना गया है. कुशलगढ़ क्षेत्र में रात 12:00 से 1:00 बजे तक मतदान हुआ. जब परिणाम घोषित हुए तो समाज कंटक अपनी करतूत को अंजाम दे गए. अब दूसरे चरण में जिस जिस मतदान केंद्र पर मतदाताओं का अधिक बार रहेगा वहां पर अतिरिक्त मतदान अधिकारी लगाकर मतदान की गति बढ़ाई जाएगी ताकि निश्चित समय तक अधिकाधिक मतदान कराया जा सके और समाज कंटक को किसी भी प्रकार का मौका नहीं मिल पाए.
पढ़ेंः गांवां री सरकार: 391 मतदान दल रवाना, गोविंदगढ़ और सांगानेर में सरपंच के लिए 609 उम्मीदवार मैदान में
वहीं पुलिस प्रशासन के आग्रह पर जिला प्रशासन ने अतिरिक्त मतदान अधिकारी लगाए हैं. साथ ही संवेदनशील माने गए मतदान केंद्रों पर एक चार के जाप्ते के अलावा दो-दो सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे. 3 ग्राम पंचायतों पर एक पुलिस उपाधीक्षक से सब इंस्पेक्टर स्तर का सुपरवाइजरनिंग ऑफिसर रहेगा वही 10 ग्राम पंचायतों पर एक 30 के जाब्ते के साथ पुलिस उपाधीक्षक स्तर का अधिकारी लगाया गया है. जिले में 192 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. इनमें से 15 से 20 प्रतिशत मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है.