बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव को लेकर विधानसभा वार तैयारी शुरू कर दी गई है. इसकी बानगी बुधवार को उस समय देखने के लिए मिली जब प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर ने बांसवाड़ा विधानसभा के लिए विशेष बैठक (Meeting of BJP workers in Banswara) बुलाई.
इस बैठक में संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, सांसद कनक मल कटारा, जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव, पूर्व मंत्री भवानी जोशी सहित तमाम बड़े नाम शामिल थे. बता दें कि वर्तमान में बांसवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के अर्जुन सिंह बामणिया विधायक हैं, जो टीएडी मंत्री भी हैं. चंद्रशेखर दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार रात्रि बांसवाड़ा पहुंचे. उन्होंने अपने आवास पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की. दोपहर में कुशलबाग मैदान के निकट स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने बूथ स्तर से क्या तैयारियां की जा रही हैं और पन्ना स्तर से क्या हो रहा है, इन तमाम जानकारियों पर खुली चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सभी को सक्रिय रहकर एकजुट होकर कार्य करने की सलाह (Chandrashekhar suggestions for election win) दी.
पढ़ें: राजस्थान भाजपा नेताओं में फूट, विधायक बना रहे दूरियां, आखिर क्या है वजह
बांसवाड़ा विधानसभा पर सर्वाधिक जोर: चंद्रशेखर ने जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव को स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर फूट नहीं होनी चाहिए. बीते दिनों गोविंद सिंह राव के खिलाफ ही पार्टी के कुछ पदाधिकारी नाराज हो गए थे. उन्होंने कहा यदि जिलाध्यक्ष की ही खिलाफत होगी, तो बांसवाड़ा विधानसभा किसी भी हाल में निकालना मुश्किल हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के सभी मोर्चा अध्यक्षों से भी मुलाकात की. संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस समय सबसे ज्यादा जोर बांसवाड़ा विधानसभा पर दिया जा रहा है.
पढ़ें: कांग्रेस के खिलाफ राजस्थान के युवा बेरोजगारों ने गुजरात के पालनपुर में डाला डेरा
सरकार के खिलाफ और हमलावर होगी भाजपा: बैठक के दौरान चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ और ज्यादा हमलावर होगी और उनकी विफलता हर गली में गिनवाएगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई बड़े प्रदर्शन सरकार के खिलाफ होंगे. शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित कुशलगढ़ विधानसभा में भी उनका एक कार्यक्रम है, जिसका नाम मोदी@20 दिया गया है. इस कार्यक्रम के लिए चंद्रशेखर कुशलगढ़ पहुंचे.