बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी अब प्रदेश में साल के अंत में होने वाले पंचायती राज चुनाव और स्थानीय निकाय के चुनाव में फतेह हासिल करने की रणनीति बनाने में जुट गई है. संगठन पर्व सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने की नीति पर काम कर रही है.
दरअसल, सदस्याता अभियान की पूर्ति के लिए बांसवाड़ा में रविवार को पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष और कोऑर्डिनेटर्स की संयुक्त बैठक रखी गई. स्वच्छता अभियान के जिला प्रभारी बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक गौतम दक ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम हमारे सामने हैं. यहां तक कि हमने जो उम्मीद नहीं की, उससे भी कहीं अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी की कार्यशैली को समर्थन दिया है. हमें न केवल जनता की इन अपेक्षाओं पर खरा उतरना है, बल्कि समाज के हर तबके के लिए काम कर पार्टी से उन्हें जुड़ने का आग्रह करना है.
वहीं, इस दौरान पूर्व मंत्री भवानी जोशी ने महाभारत के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. अन्य वक्ताओं ने भी अभियान को गंभीरता से लेकर अपने एक लाख के टारगेट को पूरा करने का आग्रह किया. इस दौरान समारोह में करीब एक सौ नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. मोबाइल से मिस कॉल देकर उनकी सदस्यता का अनुरोध किया गया. पूर्व सांसद मान शंकर निनामा, नगर सभापति मंजू बाला पुरोहित, जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी, सदस्यता अभियान के संयोजक गोविंद सिंह राव सहित पार्टी के प्रमुख नेता बैठक में मौजूद रहे.
जिला प्रभारी दक ने बताया कि कार्यकर्ताओं में सदस्यता अभियान को लेकर विशेष उत्साह है. बांसवाड़ा जिले में 100000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हमें विश्वास है कि तय समय में कार्यकर्ता अपने टारगेट को पूरा करने में सफल होंगे. वहीं, कार्यक्रम का संचालन सदस्यता अभियान के सह संयोजक मुकेश कुमार रावत ने किया.