बांसवाड़ा. राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ मैदान में आ गई है. प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बांसवाड़ा में पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी मूर्ति तिराहा पर जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोध में नारेबाजी के बीच रैली निकाली. साथ ही राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में बढ़ते अपराधों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने का आग्रह किया गया.
प्रदर्शनकारियों ने गांधी मूर्ति तिराहा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया. जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 माह के शासनकाल में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ कई गुना बढ़ गया. महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के मामले में राजस्थान का नाम प्रदेश के टॉप पर पहुंच गया है. सरकार की ढिलाई के कारण प्रदेश की साख पर बट्टा लग गया.
पढ़ें- भाजपा का 'हल्ला बोल': बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा ने दी गिरफ्तारी
वहीं घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने कहा कि कोरोना की तमाम व्यवस्थाओं पर केंद्र सरकार फंड दे रही है, लेकिन गहलोत सरकार उसे अपनी उपलब्धि बता रही है. यहां तक कि विधायक कोष से हमें फंड जारी करना पड़ रहा है. पूर्व विधायक जीतमल खाट पूर्व मंत्री भवानी जोशी आदि ने भी भी विचार रखे. जिसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में रवाना हुए और पुराना बस स्टैंड कुशलबाग होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.
जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. कोरोना महामारी के दौर में लोग अपने परिवार का पेट भी मुश्किल से पाल रहे हैं, लेकिन सरकार मनमाने ढंग से बिजली के दाम बढ़ा रही है. अपराध के मामलों में प्रदेश अव्वल स्थान पर है. खासकर महिला अपराध शर्मसार करने वाले हैं. इन्हीं सब मामलों को लेकर जिले भर से लोगों ने हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
प्रदेश भाजपा के आह्वान पर बाड़मेर में गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर भाजपा की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों के विरोध में एडीएम को प्रदेश सरकार के लिए चूड़ियां सौंपी.
पढ़ें- BJP नेताओं की बदसलूकी, कहा- मिस्टर Collector तुम्हें शर्म नहीं है, खड़ा हो जा...
यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप के मामले को जहां कांग्रेस समेत विपक्षी राजनीतिक दल यूपी की योगी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं. वहीं राजस्थान में भाजपा भी सत्ताधारी गहलोत सरकार के खिलाफ रेप के बढ़ते आंकड़ों और अपराधिक घटनाओं को लेकर आंदोलन पर उतर आई है. सोमवार को प्रदेश व्यापी आह्वान पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदु राम मेघवाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करके गहलोत सरकार का घेराव करते हुए प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं का विरोध जताया.
भाजपा जिलाध्यक्ष आदु राम मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में मात्र 20 माह में रेप के मामलों में प्रदेश पहले नंबर पर आ गया है, जो सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है. वहीं अपराधिक घटनाओं में भी राजस्थान दूसरे नंबर पर है. ऐसे में यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि देश में किसी भी बेटी के साथ गैंगरेप या जघन्य अपराध हो, बेहद निंदनीय है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.