ETV Bharat / state

अपहरण, लूट, मारपीट के मामले में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष और बेटा गिरफ्तार - भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष और बेटा गिरफ्तार

बांसवाड़ा की सदर थाना पुलिस ने जिले के बीजेपी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष (BJP OBC unit Banswara president arrested) और उसके बेटे को अपहरण, लूट और मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार मामला 8 दिन पुराना है.

BJP OBC unit Banswara president arrested along with his son in kidnap case
अपहरण, लूट, मारपीट के मामले में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष और उनका बेटा गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:46 PM IST

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा की सदर थाना पुलिस ने शनिवार शाम को भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया (Banswara BJP leader and his son arrested) है. दोनों पर एक व्यक्ति का अपहरण, मारपीट और लूट का आरोप है.

सदर थाना अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि बांसवाड़ा निवासी लाभचंद पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कुवैत रिटर्न अरथुना निवासी 55 वर्षीय रमेश चंद्र कलाल का डूंगरपुर रोड स्थित रॉयल केसरी वाटिका के बाहर से अपहरण कर लिया था. यह घटना करीब 8 दिन पहले की है. आरोपियों ने रमेश के साथ मारपीट की थी और उन्हें जबरदस्त तरीके से घायल कर दिया था.

पढ़ें: बदमाशों ने सरपंच के भाई का किया अपहरण, मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस ने करवाया मुक्त

संधू ने बताया कि लाभचंद्र पटेल का बेटा कुवैत में रहकर वहां पर कारोबार करता है. वहीं पर एक बार उसे शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया थ़ा. तभी से दिनेश और रमेश चंद के बीच मनमुटाव हो गया. जब रमेश चंद बांसवाड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए, तो वहां से उनका अपहरण कर लिया. अपहरण करके मारपीट की गई और उन्होंने पीड़ित रमेश से 1 करोड़ रुपए की मांग की. इन आरोपियों का कहना था बिजनेस को छुड़ाने में 1 करोड़ रुपए खर्च हो गया इसलिए यह रुपया आपको देना है.

पढ़ें: कांग्रेस नेता की बेटी के अपहरण की कहानी निकली झूठी, दोस्त से मिलने गई थी अहमदाबाद, कोर्ट में कहा-परिवार के साथ नहीं रहना

तीन बार के पार्षद और ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष: लाभचंद पटेल बांसवाड़ा शहर नगर परिषद में पार्षद हैं और इससे पहले दो बार पार्षद रह चुके हैं. फिलहाल बांसवाड़ा में भाजपा की ओबीसी मोर्चा इकाई के जिलाध्यक्ष हैं.

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा की सदर थाना पुलिस ने शनिवार शाम को भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया (Banswara BJP leader and his son arrested) है. दोनों पर एक व्यक्ति का अपहरण, मारपीट और लूट का आरोप है.

सदर थाना अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि बांसवाड़ा निवासी लाभचंद पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कुवैत रिटर्न अरथुना निवासी 55 वर्षीय रमेश चंद्र कलाल का डूंगरपुर रोड स्थित रॉयल केसरी वाटिका के बाहर से अपहरण कर लिया था. यह घटना करीब 8 दिन पहले की है. आरोपियों ने रमेश के साथ मारपीट की थी और उन्हें जबरदस्त तरीके से घायल कर दिया था.

पढ़ें: बदमाशों ने सरपंच के भाई का किया अपहरण, मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस ने करवाया मुक्त

संधू ने बताया कि लाभचंद्र पटेल का बेटा कुवैत में रहकर वहां पर कारोबार करता है. वहीं पर एक बार उसे शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया थ़ा. तभी से दिनेश और रमेश चंद के बीच मनमुटाव हो गया. जब रमेश चंद बांसवाड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए, तो वहां से उनका अपहरण कर लिया. अपहरण करके मारपीट की गई और उन्होंने पीड़ित रमेश से 1 करोड़ रुपए की मांग की. इन आरोपियों का कहना था बिजनेस को छुड़ाने में 1 करोड़ रुपए खर्च हो गया इसलिए यह रुपया आपको देना है.

पढ़ें: कांग्रेस नेता की बेटी के अपहरण की कहानी निकली झूठी, दोस्त से मिलने गई थी अहमदाबाद, कोर्ट में कहा-परिवार के साथ नहीं रहना

तीन बार के पार्षद और ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष: लाभचंद पटेल बांसवाड़ा शहर नगर परिषद में पार्षद हैं और इससे पहले दो बार पार्षद रह चुके हैं. फिलहाल बांसवाड़ा में भाजपा की ओबीसी मोर्चा इकाई के जिलाध्यक्ष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.