ETV Bharat / state

हमारे पास विकास है...मोदी है...और हनुमान भी है : धर्मराज जोशी - hanuman beniwal

पीएम मोदी और विकास को जीत का आधार बताने वाली भाजपा अब जीत के लिए अन्य पहलुओं को भी बताने लगी है. इसी फैक्टर में एक है गठबंधन कर पार्टी के साथ आई आरएलपी पार्टी का.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मावली उदयपुर के विधायक धर्मराज जोशी
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 8:30 PM IST

बांसवाड़ा. केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं को राजस्थान में 25 से 25 लोकसभा सीटें जीतने का दम भरते हुए देखा होगा. अब तक इसके पीछे नरेंद्र मोदी और सरकार द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों का आधार बताया जा रहा था. इसके साथ ही पार्टी अब हनुमान बेनीवाल के साथ को भी अपनी जीता का मजबूत आधार मानकर चल रही है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मावली उदयपुर के विधायक धर्मराज जोशी ने शुक्रवार को बांसवाड़ा पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पार्टी की जीत के प्रमुख कारणों में हनुमान बेनीवाल के साथ को भी बताया. उन्होंने कहा कि बेनीवाल का पश्चिमी राजस्थान में नागौर सहित आसपास के लोकसभा क्षेत्रों में अच्छा जनाधार है. उनके साथ 10 लाख मतदाता है. इसका निश्चित ही पार्टी को लाभ होगा.

बांसवाड़ा लोक सभा चुनाव में पार्टी के प्रभारी का दायित्व संभाल रहे जोशी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हनुमान बेनीवाल और सरकार का विकास प्रदेश में पार्टी के लिए कारगर रहेगा. बांसवाड़ा में राहुल गांधी की सभा पर जोशी ने कहा कि इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राहुल एक आधा मजाक और बनवा कर चले जाएंगे. पार्टी की सभाओं के मसले पर जोशी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कि 25 अप्रैल को बांसवाड़ा में जन सभा रखी गई है.

VIDEO: हनुमान बेनीवाल को भी जीत का आधार मानकर चल रही है भाजपा

ईरानी को स्टार प्रचारक बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी में राहुल की नैया डगमगा गई है. इसी कारण वायनाड जाना पड़ा. वहां राहुल का मुकाबला समृति ही कर रही हैं. जोशी के अनुसार बांसवाड़ा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह का भी प्रोग्राम कराने का भी प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी की सोच पर सवाल उठाते हुए मावली विधायक ने कहा कि कई बार हमें भी राहुल की हरकतों को लेकर शर्म आती है. संसद में कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का दावेदार आंख मारता है. उससे जनता की उम्मीद कर सकती है.

कांग्रेस को घोटालेबाज पार्टी करार देते हुए कहा कि नेहरू के जमाने में मात्र 50000 की एक लिखावट के चलते एक सांसद को इस्तीफा देना पड़ा. बोफोर्स घोटाला साठ करोड़ रुपए का ही था लेकिन यूपीए के शासनकाल के दौरान अरबों-खरबों के घोटालों की बाढ़ आ गई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर कोई एक रुपए का भी लांछन नहीं लगाया जा सकता. हमने हर क्षेत्र में विकास किया है. इस मौके पर लोकसभा संयोजक ओम पालीवाल पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी वरिष्ठ नेता हकरु मईडा और प्रवक्ता गौरव सिंह राव भी मौजूद थे.

बांसवाड़ा. केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं को राजस्थान में 25 से 25 लोकसभा सीटें जीतने का दम भरते हुए देखा होगा. अब तक इसके पीछे नरेंद्र मोदी और सरकार द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों का आधार बताया जा रहा था. इसके साथ ही पार्टी अब हनुमान बेनीवाल के साथ को भी अपनी जीता का मजबूत आधार मानकर चल रही है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मावली उदयपुर के विधायक धर्मराज जोशी ने शुक्रवार को बांसवाड़ा पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पार्टी की जीत के प्रमुख कारणों में हनुमान बेनीवाल के साथ को भी बताया. उन्होंने कहा कि बेनीवाल का पश्चिमी राजस्थान में नागौर सहित आसपास के लोकसभा क्षेत्रों में अच्छा जनाधार है. उनके साथ 10 लाख मतदाता है. इसका निश्चित ही पार्टी को लाभ होगा.

बांसवाड़ा लोक सभा चुनाव में पार्टी के प्रभारी का दायित्व संभाल रहे जोशी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हनुमान बेनीवाल और सरकार का विकास प्रदेश में पार्टी के लिए कारगर रहेगा. बांसवाड़ा में राहुल गांधी की सभा पर जोशी ने कहा कि इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राहुल एक आधा मजाक और बनवा कर चले जाएंगे. पार्टी की सभाओं के मसले पर जोशी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कि 25 अप्रैल को बांसवाड़ा में जन सभा रखी गई है.

VIDEO: हनुमान बेनीवाल को भी जीत का आधार मानकर चल रही है भाजपा

ईरानी को स्टार प्रचारक बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी में राहुल की नैया डगमगा गई है. इसी कारण वायनाड जाना पड़ा. वहां राहुल का मुकाबला समृति ही कर रही हैं. जोशी के अनुसार बांसवाड़ा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह का भी प्रोग्राम कराने का भी प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी की सोच पर सवाल उठाते हुए मावली विधायक ने कहा कि कई बार हमें भी राहुल की हरकतों को लेकर शर्म आती है. संसद में कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का दावेदार आंख मारता है. उससे जनता की उम्मीद कर सकती है.

कांग्रेस को घोटालेबाज पार्टी करार देते हुए कहा कि नेहरू के जमाने में मात्र 50000 की एक लिखावट के चलते एक सांसद को इस्तीफा देना पड़ा. बोफोर्स घोटाला साठ करोड़ रुपए का ही था लेकिन यूपीए के शासनकाल के दौरान अरबों-खरबों के घोटालों की बाढ़ आ गई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर कोई एक रुपए का भी लांछन नहीं लगाया जा सकता. हमने हर क्षेत्र में विकास किया है. इस मौके पर लोकसभा संयोजक ओम पालीवाल पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी वरिष्ठ नेता हकरु मईडा और प्रवक्ता गौरव सिंह राव भी मौजूद थे.

Intro:बांसवाड़ाl केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं को आपने प्रदेश में 25 से 25 लोकसभा सीटें जीतने का दम भरते हुए देखा होगाl अब तक इसके पीछे नरेंद्र मोदी और सरकार द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों का आधार बताया जा रहा थाl इसके साथ ही पार्टी की क्लीन स्वीप में एक और मजबूत कारण निकल कर आया है और यह है हनुमान बेनीवाल की पार्टी का साथl भाजपा के वरिष्ठ नेता और मावली उदयपुर के विधायक धर्मराज जोशी ने शुक्रवार को बांसवाड़ा पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पार्टी की जीत के प्रमुख कारणों में हनुमान बेनीवाल का साथ मिलने


Body:को भी एक मजबूत आधार स्तंभ बतायाl उन्होंने कहा कि बेनीवाल का पश्चिमी राजस्थान में नागौर सहित आसपास के लोकसभा क्षेत्रों में अच्छा जनाधार हैl उनके साथ 10 लाख मतदाता हैl इसका निश्चित ही पार्टी को लाभ होगाl बांसवाड़ा लोक सभा चुनाव में पार्टी के प्रभारी का दायित्व संभाल रहे जोशी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हनुमान बेनीवाल और सरकार का विकास प्रदेश में पार्टी के लिए कारगर रहेगाl बांसवाड़ा में राहुल गांधी की सभा पर जोशी ने कहा कि इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगाl राहुल एकाध मजाक और बनवा कर चले जाएंगेl


Conclusion:पार्टी की सभाओं के मसले पर जोशी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कि 25 अप्रैल को बांसवाड़ा में जन सभा रखी गई हैl ईरानी को स्टार प्रचारक बताते हुए कहा कि अमेठी में राहुल की नैया डगमगा गई हैl इसी कारण व्हाय नाथ जाना पड़ाl वहां राहुल का मुकाबला समृति ही कर रही हैl जोशी के अनुसार बांसवाड़ा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह का भी प्रोग्राम कराने का भी प्रयास किया जा रहा हैl राहुल गांधी की सोच पर सवाल उठाते हुए मावली विधायक ने कहा कि कई बार हमें भी राहुल की हरकतों को लेकर शर्म आती हैl संसद में कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का दावेदार आंख मारता हैl उससे जनता की उम्मीद कर सकती हैl कांग्रेस को घोटालेबाज पार्टी करार देते हुए कहा कि नेहरू के जमाने में मात्र 50000 की एक लिखावट के चलते एक सांसद को इस्तीफा देना पड़ाl बोफोर्स घोटाला सिक्सटी करोड रुपए का ही था लेकिन यूपीए के शासनकाल के दौरान अरबों खरबों के घोटालों की बाढ़ आ गईl मोदी सरकार पर कोई एक रुपए का भी लांछन नहीं लगाया जा सकताl हमने हर क्षेत्र में विकास किया हैl इस मौके पर लोकसभा संयोजक ओम पालीवाल पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी वरिष्ठ नेता हकरु मईडा तथा प्रवक्ता गौरव सिंह राव भी मौजूद थेl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.