डूंगरपुर. भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान 2019 के तहत जिला विस्तारक कार्यशाला रविवार को मैरिज हॉल में आयोजित की गई. इसमें कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए अधिक से अधिक लोगों को बीजेपी से जोड़ने की अपील की गई.
डूंगरपुर-बांसवाडा से भाजपा सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि भाजपा देश और दुनिया मे सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं कांग्रेस पर वंशवाद के आरोप लगाते कटारा ने कहा कि भाजपा का यह सदस्यता अभियान ऐतिहासिक है. पिछली बार से इस बार कई नए सदस्यों को पार्टी की रीति नीति से जोड़ा जाएगा. कटारा ने कहा कि डूंगरपुर जिले में इस बार सदस्यता अभियान से 1 लाख 15 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें भाजपा सहित उसके सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता सक्रिय रूप के काम करेंगे.
पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा ने कहा ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं से जो वायदे किए थे, उसे आज तक पूरा नहीं किया. जबकि आम जनता परेशान है. लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है. कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष वेलजी पाटीदार, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, प्रभु पंड्या, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन, गुरुप्रसाद पटेल सहित कई मौजूद थे.