बांसवाड़ा. पंचायती राज चुनाव की तैयारियों में फिलहाल भाजपा कांग्रेस के मुकाबले आगे दिख रही है. कांग्रेस प्रत्याशियों की तलाश अभी चल रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तर के बाद जिला स्तर पर भी प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. मंगलवार शाम जिला समन्वय समिति की बैठक में चर्चा के बाद नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब गेंद प्रदेश हाईकमान के पाले में है.
पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी आईएम सेठिया के ऑब्जर्वेशन में जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम पालीवाल, मनोहर पटेल, मनोहर त्रिवेदी, मुकेश रावत और राजेंद्र पंचाल सहित जिला समन्वय समिति की बैठक मंगलवार दोपहर बाद शुरू हुई. जहां ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति और जिला परिषद वार्ड के लिए भेजे गए प्रत्याशियों के नाम पर विस्तार से चर्चा की गई और समिति सदस्यों ने उनमें से अंतिम तौर पर नाम फाइनल किए. पार्टी नेताओं का कहना है कि इन चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कई वार्डों में 5 से लेकर 10 नाम तक आए हैं. जहां दो से तीन योग्य और समर्पित दावेदार सामने आए हैं, उनके साथ बातचीत की गई और एक नाम पर सहमति का प्रयास किया गया.
पढ़ें- Exclusive : नगर निगम हेरिटेज में तो कांग्रेस ही अपना बोर्ड बनाएगी : महेश जोशी
बैठक के दौरान पांचों ही विधानसभा क्षेत्रों के वार्ड से आए नामों पर अलग-अलग चर्चा की गई और प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर पैनल तैयार किया गया. अब यह पैनल प्रदेश हाईकमान को भेजा जा रहा है. पार्टी के जिला प्रभारी सेठिया ने बताया कि हमने प्रत्याशियों के नॉमिनेशन की प्रक्रिया कंप्लीट कर ली है और जैसे ही प्रदेश हाईकमान द्वारा टिकट फाइनल किया जाएगा, संबंधित प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरवाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी.