बांसवाड़ा. जिले में जैसे-जैसे पंचायती राज चुनाव के नामांकन जमा कराने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है. वैसे ही भाजपा-कांग्रेस और भारतीय ट्राइबल पार्टी अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है.
खासकर कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया करीब-करीब अंतिम चरण में पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशियों का पैनल ब्लॉक स्तर से जिला मुख्यालय के पाले में पहुंच गया है. जिला स्तरीय बैठक में प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय के लिए पैनल प्रदेश मुख्यालय भेजने की तैयारी है.
पिछले एक सप्ताह से पार्टी जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव और पार्टी जिला प्रभारी डॉ.आई एम सेठिया प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में जुटे हुए थे. जिले में सभी 11 पंचायत समितियों और जिला परिषद के 31 वार्ड 9 के प्रत्याशियों के चयन के लिए मंडल स्तर पर प्रभारियों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की बैठक की प्रक्रिया की गई है. इस दौरान क्षेत्र के वार्ड प्रत्याशियों पर विस्तृत चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं.
वहीं पार्टी की ओर से आम कार्यकर्ता से भी आवेदन मांगे गए थे. जिनलोगों ने अपनी दावेदारी सीधी पेश की उनके नाम पर ब्लॉक स्तर से भी दावे आपत्तियां मांगी गई हैं. पार्टी के जिला प्रभारी डॉ. सेठिया के अनुसार प्रत्याशी चयन की ब्लॉक स्तर की प्रक्रिया के बाद जिला स्तर पर कमेटी की बैठक में पैनल को अंतिम रूप दिया जाएगा. हालांकि 9 नवंबर को नॉमिनेशन फाइल करने का अंतिम दिन है.
साथ ही बीच में सरकारी अवकाश आने के कारण 7 नवंबर तक प्रत्याशियों का चयन पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि इस बार टिकाऊ और समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि राज्य सरकार की नाकामी और केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा जोश है और न केवल पंचायत समितियों बल्कि जिला परिषद में भी पार्टी का बोर्ड बनेगा.