बांसवाड़ा. जिले के सवनिया गांव में सड़क किनारे स्कूटी लेकर खड़े एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दोनों युवकों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार को परिजनों के पहुंचने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया.
पढ़ें- भरतपुर: ऑपरेशन की एवज में मांगी 5 हजार की घूस, ऑपरेटर गिरफ्तार...डॉक्टर फरार
खमेरा थाना अधिकारी किरेंद्र सिंह ने बताया घटना गुरुवार देर रात की है. खमेरा से लौटते समय स्कूटी सवार युवक वैभव बसेर अपने दोस्त के लिए रुका, तभी पीछे से आए बाइक ने उसे टक्कर मार दी. इस घटना में वैभव और बाइक चालक युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसके बाद वैभव के दोस्त ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और दोनों को खमेरा अस्पताल ले गए. दोनों की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने एमजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बांसवाड़ा लाते समय मनासा निवासी कैलाश पुत्र रामचंद्र की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि वैभव बसेर को एमजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया. वैभव ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं, शुक्रवार दोपहर को परिजनों की उपस्थिति में दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.