बांसवाड़ा. शहर के बाईपास के निकट सोमवार को स्कूली बच्चों से भरी हुई एक बस ट्रक से टकरा (Banswara Road Accident) गई. हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों बच्चों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है. बस में करीब 12 बच्चे सवार थे. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल की बस सोमवार सुबह अन्य दिनों की तरह ही बच्चों को लेने के लिए गई. सालिया गांव से बच्चों को लेने के बाद टामटिया की ओर जा रही थी, इसी दौरान बाइपास के निकट बस एक ट्रक में जा घुसी (Banswara Road Accident). बताया जा रहा है कि बस में करीब 12 बच्चे सवार थे, इनमें से 2 बच्चों को गंभीर चोटें आई है. इस घटना में स्कूली वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें- CRPF जवानों से भरी वाहन पलटी, टला बड़ा हादसा
हादसे की सूचना पर स्थानीय मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को वाहन से बाहर निकाला. हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एक बच्चे को चेहरे पर तो दूसरे बच्चे के पैर में फ्रैक्चर हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं, घटना के बाद तत्काल स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और दूसरी वैन बुलाकर के बच्चों को स्कूल भिजवाया. हादसे की सूचना एसडीएम पीसी रेगर, शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान भी अस्पताल पहुंचे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.