ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः 8 महीने से रीना की मौत का राज पुलिस जांच में दफन, परिजनों ने लगाई SP से गुहार - परिजनों की एसपी से गुहार

बांसवाड़ा जिले के निकट सिंह पुरा गांव में अप्रैल में एक युवती की अपने ही घर के पास लाश मिली थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिससे रीना की मौत का राज राज ही रह गया.

Reena's death from 8 months buried in police investigation
8 माह से रीना की मौत का राज पुलिस जांच में दफन
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 7:22 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के निकट सिंह पुरा गांव में अप्रैल में रीना की लाश उसके घर के पास लाश मिली थी. परिजनों का कहना है, कि घटना की रात गांव के ही कुछ लोगों के साथ वो नौतरा कार्यक्रम में गई थी. अगली सुबह घर के पास लाश पाई गई थी, लेकिन पुलिस ने आत्महत्या का हवाला देकर केस की फाइल को बंद कर दिया था.

8 माह से रीना की मौत का राज पुलिस जांच में दफन

बता दें, कि 25 अप्रैल की शाम रीना गांव के ही कुछ लोगों के साथ रुलिया गांव गई थी, जहां नोतरा का कार्यक्रम था. अगली सुबह 5:30 बजे उसके साथ गए लोग तो घर पहुंच गए, लेकिन उसकी पुत्री नहीं पहुंची. घर के निकट स्थित राजू के मकान के पिछवाड़े उसकी पुत्री रीना मृत हालत में मिली. उसके गले में चुन्नी का आधा टुकड़ा लगा हुआ था, जबकि आधा टुकड़ा एक पेड़ पर बंधा मिला. रीना की माता भूलकी ने एसपी के नाम अपने परिवाद में कहा, कि रीना के शव पर चोटों के निशान थे. वहीं कुछ अंगों पर जलने के निशान भी पाए गए. उसके कपड़े भी फटे मिले. उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का अंदेशा जताते हुए कहा, कि वो काफी समय से उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखे हुए था.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में रामायण पाठ का आयोजन, बाल संत ने किया भगवान राम का उद्घोष

बता दें, कि घटना से 10 दिन पहले उसने छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत परिजनों को की गई. परिवाद में कहा गया, कि पुलिस ने इस मामले में घटना की रात रीना के साथ गए लोगों से पूछताछ नहीं की और जिस व्यक्ति पर अंदेशा जताया गया, उससे भी पूछताछ नहीं की गई. इस कारण उसकी पुत्री की मौत का राज आज तक नहीं खुल पाया है और पुलिस महज आत्महत्या का मामला मानकर फाइल दफ्तर दाखिल करने में झूठी है. परिवाद में किसी अन्य अधिकारी से मामले की जांच करवाने का आग्रह किया गया. इसे लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की और उन्हें घटना के बारे में बताया

बांसवाड़ा. जिले के निकट सिंह पुरा गांव में अप्रैल में रीना की लाश उसके घर के पास लाश मिली थी. परिजनों का कहना है, कि घटना की रात गांव के ही कुछ लोगों के साथ वो नौतरा कार्यक्रम में गई थी. अगली सुबह घर के पास लाश पाई गई थी, लेकिन पुलिस ने आत्महत्या का हवाला देकर केस की फाइल को बंद कर दिया था.

8 माह से रीना की मौत का राज पुलिस जांच में दफन

बता दें, कि 25 अप्रैल की शाम रीना गांव के ही कुछ लोगों के साथ रुलिया गांव गई थी, जहां नोतरा का कार्यक्रम था. अगली सुबह 5:30 बजे उसके साथ गए लोग तो घर पहुंच गए, लेकिन उसकी पुत्री नहीं पहुंची. घर के निकट स्थित राजू के मकान के पिछवाड़े उसकी पुत्री रीना मृत हालत में मिली. उसके गले में चुन्नी का आधा टुकड़ा लगा हुआ था, जबकि आधा टुकड़ा एक पेड़ पर बंधा मिला. रीना की माता भूलकी ने एसपी के नाम अपने परिवाद में कहा, कि रीना के शव पर चोटों के निशान थे. वहीं कुछ अंगों पर जलने के निशान भी पाए गए. उसके कपड़े भी फटे मिले. उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का अंदेशा जताते हुए कहा, कि वो काफी समय से उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखे हुए था.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में रामायण पाठ का आयोजन, बाल संत ने किया भगवान राम का उद्घोष

बता दें, कि घटना से 10 दिन पहले उसने छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत परिजनों को की गई. परिवाद में कहा गया, कि पुलिस ने इस मामले में घटना की रात रीना के साथ गए लोगों से पूछताछ नहीं की और जिस व्यक्ति पर अंदेशा जताया गया, उससे भी पूछताछ नहीं की गई. इस कारण उसकी पुत्री की मौत का राज आज तक नहीं खुल पाया है और पुलिस महज आत्महत्या का मामला मानकर फाइल दफ्तर दाखिल करने में झूठी है. परिवाद में किसी अन्य अधिकारी से मामले की जांच करवाने का आग्रह किया गया. इसे लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की और उन्हें घटना के बारे में बताया

Intro:बांसवाड़ा। शहर के निकट सिंह पुरा गांव में अप्रैल में एक युवती की अपने ही घर के निकट लाश पाई गई थी। परिजनों का कहना है कि घटना की रात गांव के ही कुछ लोगों के साथ वह नौतरा कार्यक्रम में गई थी जिसकी सुबह घर के निकट लाश ही पाई गई। उसके शव पर चोटों के निशान थे वही शव जला हुआ भी था। लेकिन पुलिस ने उन लोगों से पूछताछ नहीं की और रीना की मौत का राज राज ही रह गया। किसी अन्य अधिकारी से जांच कराने की मांग करते हुए मृतका की मां ने परिजनों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की।


Body:मामला 26 अप्रैल का बताया गया है। 25 अप्रैल श्याम रीना गांव के ही कुछ लोगों के साथ रुलिया गांव गई थी जहां नोतरा का कार्यक्रम था। अगली सुबह 5:30 बजे उसके साथ गए लोग तो घर पहुंच गए लेकिन उसकी पुत्री नहीं पहुंची। घर के निकट स्थित राजू के मकान के पिछवाड़े उसकी पुत्री रीना मृत हालत में मिली। उसके गले में चुन्नी का आधा टुकड़ा लगा हुआ था जबकि आधा टुकड़ा एक पेड़ पर बंधा मिला। रीना की माता भूलकी ने एसपी के नाम अपने परिवाद में कहा कि रीना के शव पर चोटों के निशान थे वही कुछ अंगों पर जलने के निशान भी पाए गए। उसके कपड़े भी फट मिले। उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का अंदेशा जताते हुए कहा कि वह काफी समय से उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखे हुए था।


Conclusion:घटना से 10 दिन पहले उसने छेड़छाड़ की थी जिसकी शिकायत परिजनों को की गई। परिवाद में कहा गया कि पुलिस ने इस मामले में घटना की रात रीना के साथ गए लोगों से पूछताछ नहीं की और जिस व्यक्ति पर अंदेशा जताया गया उससे भी पूछताछ नहीं की गई। इस कारण उसकी पुत्री की मौत का राज आज तक नहीं खुल पाया है और पुलिस महज आत्महत्या का मामला मानकर फाइल दफ्तर दाखिल करने में झूठी है। परिवाद में किसी अन्य अधिकारी से मामले की जांच करवाने का आग्रह किया गया। इसे लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की और उन्हें घटना के बारे में बताया। मृतका के मामा मोहन निनामा ने कहा कि हालत यह थी कि पुलिस ने मृतका के परिजनों से भी पूछताछ करना वाजिब नहीं समझा और आत्महत्या मानकर मामले की जांच बंद करने पर तुली है।

बाइट....... मोहन निनामा मृतका का मामा

मामले से संबंधित विजुअल और बाइट न्यूज़ रेप से भेज रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.