बांसवाड़ा . जिले में रात करीब 10 बजे के बाद अचानक बादल घिर आए. वहीं बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई जो थोड़ी ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गई. इससे सड़कों पर पानी भर गया और नालियां उफान पर आ गई. वहीं रात्रि 11 बजे बाद भी झमाझम का दौर बना हुआ.
यह भी पढ़ेंः कश्मीर के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती: आरिफ मोहम्मद खान
वहीं अचानक मूसलधार से शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बारिश के बीच पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. आपको बता दें की मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा था. दिन भर उमस से लोग बेहाल रहे लेकिन रात करीब 10 बजे बाद मौसम में अचानक ठंड छा गई.