बांसवाड़ा. शहर कोतवाली पुलिस (Banswara Police Action) ने अक्टूबर माह में लूट की एक वारदात करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने शनिवार रात्रि में इसका खुलासा किया.
शहर रतन सिंह चौहान ने बताया कि 30 अक्टूबर को ओजरिया बाईपास मंडी के निकट एक सब्जी व्यापारी असलम को लूट लिया गया था. उनके पास से 1 लाख 80 हजार रुपए लूटे गए थे.
पढ़ें: विवाहिता की संदिग्ध मौत: 36 घंटे बाद भी नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, मौताने पर भी नहीं बनी सहमति
इस मामले में आज अनुसंधान करते हुए राजेश पुत्र हरीश डामोर निवासी पनियाला थाना सदर को गिरफ्तार किया है. उसने अपने साथी राहुल, लक्ष्मण और कल्पेश के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. जिनकी अभी तलाश जारी है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी डूंगरपुर में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दे चुके हैं.