कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ क्षेत्र के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसीईओ शेखावत को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कोरोना वारियर्स का 50 लाख रुपए के बीमा योजना में पत्रकारों को सम्मिलित करने की मांग की गई है. दरअसल राज्य सरकार ने सभी कोरोना वारियर्स के लिए 50 लाख रुपये का बीमा किया है. जिसके तहत अगर किसी कर्मचारी की कोरोना अभियान की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 50 लाख की राशि दी जाएगी.
ये पढ़ें- बांसवाड़ा में 3 गुना दामों पर बेच रहे मादक पदार्थ, होलसेलर सहित दो गिरफ्तार
आईएफडब्ल्यूजे के अध्यक्ष निरंजन बाघ के नेतृत्व पत्रकारों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर एसीईओ राजकुमार शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया कि पत्रकार अपने स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा की चिंता किए बिना दिन-रात अलग अलग स्थानों और क्षेत्रों में काम करता है. इसलिए पत्रकारों को भी कोविड-19 के संक्रमण का खतरा उतना ही है जितना किसी अन्य को है. इसीलिए पत्रकारों को भी बीमा योजना में सम्मिलित किया जाए. वहीं इस अवसर पर पत्रकार ललित गोलेछा, पंकज लुणावत,चन्द्रशेखर शर्मा आदी मौजूद रहें.