ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: सहकारी समितियों पर अब 100 नए काश्तकार सदस्यों को मिलेगा लोन - राजस्थान

बांसवाड़ा में सहकारिता विभाग अब नए सदस्यों के जरिए समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के प्रयास में है. समिति ने 100 नए काश्तकार सदस्यों को ऋण देने का प्रावधान किया है.

banswara cooperative society 100 new member get loans
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 10:12 PM IST

बांसवाड़ा. किसान कर्ज माफी में व्यापकता गड़बड़ियां सामने आने के बाद सहकारिता विभाग इन पर अंकुश लगाने के प्रयासों में जुटा है. डिफाल्टर काश्तकारों को हतोत्साहित करने के साथ नए सदस्यों के जरिए समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की कड़ी में हर समय पर 100 नए काश्तकार सदस्यों को ऋण देने का प्रावधान किया गया है.

सहकारी समितियों पर अब 100 नए काश्तकार सदस्यों को मिलेगा लोन

किसान ऋण माफी के दौरान डूंगरपुर के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में समितियों द्वारा धांधली बाजी किए जाने का खुलासा हुआ था. हालांकि ऐसे मामलों की विभिन्न स्तर पर जांच की जा रही है. वहीं ऐसी गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कई नए प्रावधान किए गए. विभाग द्वारा कराए गए एसेसमेंट में समितियों पर कुछ सदस्यों पर प्रबंधन ज्यादा मेहरबान दिखाई दिया. ऋण प्रक्रिया का कुछ सदस्य ही फायदा उठा रहे हैं, जबकि उससे कहीं अधिक लोग समिति के ऋण से वंचित चल रहे हैं. समिति द्वारा डिफाल्टर पर ज्यादा विश्वास जताना भी समितियों के लिए घातक साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: कृषि संकाय में 1 साल बाद भी ना लेक्चरर और ना ही लैब, विद्यार्थी आंदोलन पर

इसे देखते हुए सहकारिता विभाग द्वारा डिफाल्टर काश्तकारों को इसी सीजन से लोन प्रोसेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं नए सदस्यों को ऋण दिए जाने का प्रावधान किया गया. इसके तहत हर समिति को सो नए सदस्यों को लोन का लाभ देना होगा. बांसवाड़ा जिले में 10 हजार सदस्यों को डिफाल्टर के कारण ऋण प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया. वहीं उसके स्थान पर सो नए सदस्य के प्रावधान से करीब 20 हजार सदस्यों को फायदा होगा. जिले में वर्तमान में 195 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित है. डिफाल्टर सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही को देखते हुए नए सदस्य अपने लेनदेन को बेहतर रख पाएंगे और इससे समितियां आर्थिक तौर पर मजबूत रह सकेंगी.

बांसवाड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ललित मीणा के अनुसार डिफाल्टर सदस्यों को लोन प्रक्रिया से बाहर करने के साथ ही सरकार द्वारा हर समिति पर सो नए सदस्यों को ऋण देना सुनिश्चित किया है. जिले में करीब 20 हजार सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा.

बांसवाड़ा. किसान कर्ज माफी में व्यापकता गड़बड़ियां सामने आने के बाद सहकारिता विभाग इन पर अंकुश लगाने के प्रयासों में जुटा है. डिफाल्टर काश्तकारों को हतोत्साहित करने के साथ नए सदस्यों के जरिए समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की कड़ी में हर समय पर 100 नए काश्तकार सदस्यों को ऋण देने का प्रावधान किया गया है.

सहकारी समितियों पर अब 100 नए काश्तकार सदस्यों को मिलेगा लोन

किसान ऋण माफी के दौरान डूंगरपुर के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में समितियों द्वारा धांधली बाजी किए जाने का खुलासा हुआ था. हालांकि ऐसे मामलों की विभिन्न स्तर पर जांच की जा रही है. वहीं ऐसी गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कई नए प्रावधान किए गए. विभाग द्वारा कराए गए एसेसमेंट में समितियों पर कुछ सदस्यों पर प्रबंधन ज्यादा मेहरबान दिखाई दिया. ऋण प्रक्रिया का कुछ सदस्य ही फायदा उठा रहे हैं, जबकि उससे कहीं अधिक लोग समिति के ऋण से वंचित चल रहे हैं. समिति द्वारा डिफाल्टर पर ज्यादा विश्वास जताना भी समितियों के लिए घातक साबित हो रहा है.

यह भी पढ़ें: कृषि संकाय में 1 साल बाद भी ना लेक्चरर और ना ही लैब, विद्यार्थी आंदोलन पर

इसे देखते हुए सहकारिता विभाग द्वारा डिफाल्टर काश्तकारों को इसी सीजन से लोन प्रोसेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं नए सदस्यों को ऋण दिए जाने का प्रावधान किया गया. इसके तहत हर समिति को सो नए सदस्यों को लोन का लाभ देना होगा. बांसवाड़ा जिले में 10 हजार सदस्यों को डिफाल्टर के कारण ऋण प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया. वहीं उसके स्थान पर सो नए सदस्य के प्रावधान से करीब 20 हजार सदस्यों को फायदा होगा. जिले में वर्तमान में 195 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित है. डिफाल्टर सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही को देखते हुए नए सदस्य अपने लेनदेन को बेहतर रख पाएंगे और इससे समितियां आर्थिक तौर पर मजबूत रह सकेंगी.

बांसवाड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ललित मीणा के अनुसार डिफाल्टर सदस्यों को लोन प्रक्रिया से बाहर करने के साथ ही सरकार द्वारा हर समिति पर सो नए सदस्यों को ऋण देना सुनिश्चित किया है. जिले में करीब 20 हजार सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा.

Intro:बांसवाड़ाl किसान कर्ज माफी में व्यापकता गड़बड़ियां सामने आने के बाद सहकारिता विभाग इन पर अंकुश लगाने के प्रयासों में जुटा हैl डिफाल्टर काश्तकारों को हतोत्साहित करने के साथ नए सदस्यों के जरिए समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की कड़ी में हर समय पर 100 नए काश्तकार सदस्यों को ऋण देने का प्रावधान किया गया हैl


Body:ऋण माफी के दौरान डूंगरपुर के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में समितियों द्वारा धांधली बाजी किए जाने का खुलासा हुआ थाl हालांकि ऐसे मामलों की विभिन्न स्तर पर जांच की जा रही है वही ऐसी गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कई नए प्रावधान किए गएl विभाग द्वारा कराए गए एसेसमेंट में समितियों पर कुछ सदस्यों पर प्रबंधन ज्यादा मेहरबान दिखाई दियाl ऋण प्रक्रिया का कुछ सदस्य ही फायदा उठा रहे हैं जबकि उससे कहीं अधिक लोग समिति के ऋण से वंचित चल रहे हैंl समिति द्वारा डिफाल्टर पर ज्यादा विश्वास जताना भी समितियों के लिए घातक साबित हो रहा हैl


Conclusion:इसे देखते हुए सहकारिता विभाग द्वारा डिफाल्टर काश्तकारों को इसी सीजन से लोन प्रोसेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया वही नए सदस्यों को ऋण दिए जाने का प्रावधान किया गयाl इसके तहत हर समिति को सो नए सदस्यों को लोन का लाभ देना होगाl बांसवाड़ा जिले में 10000 सदस्यों को डिफाल्टर के कारण ऋण प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया वहीं उसके स्थान पर सो नए सदस्य के प्रावधान से करीब 20,000 सदस्यों को फायदा होगाl जिले में वर्तमान में 195 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित हैl डिफाल्टर सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही को देखते हुए नए सदस्य अपने लेनदेन को बेहतर रख पाएंगे और इससे समितियां आर्थिक तौर पर मजबूत रह सकेगीl बांसवाड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ललित मीणा के अनुसार डिफाल्टर सदस्यों को लोन प्रक्रिया से बाहर करने के साथ ही सरकार द्वारा हर समिति पर सो नए सदस्यों को ऋण देना सुनिश्चित किया हैl जिले में करीब 20000 सदस्यों को इसका लाभ मिलेगाl

बाइट.... ललित मीणा प्रबंध निदेशक बांसवाड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.