ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में नहीं खुलेंगे शॉपिंग मॉल - लॉकडाउन 4.0

बांसवाड़ा में इन दिनों प्रशासनिक लापरवाही का कुछ मॉल संचालक फायदा उठा रहे हैं और अपना कारोबार कर रहे हैं. वहीं, पुलिस का डंडा छोटे व्यपारियों पर पड़ रहा है, जो अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं. इस मामले को लेकर शनिवार को कई छोटे व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राहत दिलवाने की गुहार लगवाई.

बांसवाड़ा न्यूज, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, banswara news, shopping complex
बांसवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर पांबदी
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:13 PM IST

बांसवाड़ा. लॉकडाउन के चौथे फेज में भी मॉल आदि पर पाबंदी है, लेकिन यहां प्रशासनिक लापरवाही का कुछ मॉल संचालक फायदा उठा रहे हैं और अपना कारोबार कर रहे हैं. वहीं, पुलिस का डंडा छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है, जो अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं. इस मामले को लेकर शनिवार को कई छोटे व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए उन्हें राहत दिलवाने की गुहार लगाई.

बांसवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर पांबदी

दरअसल, बांसवाड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुनील दोशी के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. जिसके बाद ज्ञापन में संगठन ने कहा, कि शहर में करीब आधा दर्जन मॉल बिना किसी रोक-टोक के चल रहे हैं. लेकिन 57 दुकानों वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कारोबार पर पाबंदी चल रही है.

पढ़ेंः मर गई मानवताः Corona संक्रमित मृतकों की अस्थियां प्रदूषित बांडी नदी में बहाई...Video से खुली पाली प्रशासन की पोल

मांगी गई मॉल की जानकारी

उन्होंने बताया, कि दुकानों के बीच काफी गैप है और सोशल डिस्टेंस आदि का भी व्यापारी आश्वासन दे रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन से चलाए जा रहे मॉल की जानकारी मांगी गई. संगठन का कहना था, कि प्रशासन को सभी व्यापारियों के लिए समान नीति अपनानी चाहिए.

दुकानदारों को हो रहा भारी नुकसान

कॉम्प्लेक्स के दुकानदार भारी किराए पर अपनी दुकानें चला रहे हैं. इसके अलावा उनको बिजली का न्यूनतम बिल भी अदा करना पड़ेगा. इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. दुकानदार दीपक ने बताया, कि इस भेदभाव परक नीति के कारण उनके जैसे छोटे व्यवसाय को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

बांसवाड़ा. लॉकडाउन के चौथे फेज में भी मॉल आदि पर पाबंदी है, लेकिन यहां प्रशासनिक लापरवाही का कुछ मॉल संचालक फायदा उठा रहे हैं और अपना कारोबार कर रहे हैं. वहीं, पुलिस का डंडा छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है, जो अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं. इस मामले को लेकर शनिवार को कई छोटे व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए उन्हें राहत दिलवाने की गुहार लगाई.

बांसवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर पांबदी

दरअसल, बांसवाड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुनील दोशी के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. जिसके बाद ज्ञापन में संगठन ने कहा, कि शहर में करीब आधा दर्जन मॉल बिना किसी रोक-टोक के चल रहे हैं. लेकिन 57 दुकानों वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कारोबार पर पाबंदी चल रही है.

पढ़ेंः मर गई मानवताः Corona संक्रमित मृतकों की अस्थियां प्रदूषित बांडी नदी में बहाई...Video से खुली पाली प्रशासन की पोल

मांगी गई मॉल की जानकारी

उन्होंने बताया, कि दुकानों के बीच काफी गैप है और सोशल डिस्टेंस आदि का भी व्यापारी आश्वासन दे रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन से चलाए जा रहे मॉल की जानकारी मांगी गई. संगठन का कहना था, कि प्रशासन को सभी व्यापारियों के लिए समान नीति अपनानी चाहिए.

दुकानदारों को हो रहा भारी नुकसान

कॉम्प्लेक्स के दुकानदार भारी किराए पर अपनी दुकानें चला रहे हैं. इसके अलावा उनको बिजली का न्यूनतम बिल भी अदा करना पड़ेगा. इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. दुकानदार दीपक ने बताया, कि इस भेदभाव परक नीति के कारण उनके जैसे छोटे व्यवसाय को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.