ETV Bharat / state

नटवर लाल की मौत मामले में बिजली कर्मचारियों के आक्रोश पर आश्वासन के छींटे

उदयपुर रोड स्थित चिड़िया वासा क्षेत्र में लाइन पर काम करते समय एक कर्मचारी की मौत के बाद अन्य कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए शनिवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के स्थानीय प्रबंधन द्वारा तकनीकी कर्मचारी नेताओं से वार्ता की गई. इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति होने का दावा किया जा रहा है.

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 11:54 PM IST

विद्युत कर्मचारियों के आक्रोश पर आश्वासन के छींटे

बांसवाड़ा. तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ निगम के अधीक्षण अभियंता आरआर खटीक द्वारा अपने कार्यालय में वार्ता की गई. कर्मचारी नेताओं द्वारा बैठक में निगम अधिकारियों के कामकाज को लेकर आक्रोश जताया गया. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगवती लाल ने कहा कि ग्रिड स्टेशनों को ठेका कर्मचारी संभाल रहे हैं, जो अनट्रेंड हैं. वहीं, कम आदमियों से काम करवाए जा रहे हैं, जबकि निगम से पूरा पेमेंट उठाया जा रहा है. अनट्रेंड कर्मचारियों के कारण निगम के कर्मचारियों के साथ आए दिन हादसे हो रहे हैं.

विद्युत कर्मचारियों के आक्रोश पर आश्वासन के छींटे

एसोसिएशन द्वारा ग्रिड स्टेशनों पर निगम कर्मचारी लगाए जाने की मांग की गई, साथ ही ठेका प्रथा को खत्म करते हुए दफ्तर में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को फील्ड में भेजे जाने की मांग उठाई गई. कर्मचारी नेताओं ने इस बात पर आक्रोश जताया कि उच्च प्रबंधन द्वारा बार-बार आदेश जारी करने के बावजूद फील्ड में उनकी पालना नहीं की जा रही है.

इस बाबत अधीक्षण अभियंता खटीक ने उन्हें बताया कि कार्मिक नटवर लाल यादव की मौत के मामले में उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. वहीं, ग्रिड स्टेशन पर निगम के कर्मचारियों को लगाना फिलहाल संभव नहीं है. इस मामले को उच्च स्तर पर भेजा जाएगा. करीब 1 घंटे तक चली बैठक में इनमें से कुछ मुद्दों पर दोनों ही पक्षों के बीच सहमति बनी. वहीं, ठेका प्रथा खत्म करने का मामला निगम के उच्चाधिकारियों को भेजने का निर्णय किया गया.

बांसवाड़ा. तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ निगम के अधीक्षण अभियंता आरआर खटीक द्वारा अपने कार्यालय में वार्ता की गई. कर्मचारी नेताओं द्वारा बैठक में निगम अधिकारियों के कामकाज को लेकर आक्रोश जताया गया. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगवती लाल ने कहा कि ग्रिड स्टेशनों को ठेका कर्मचारी संभाल रहे हैं, जो अनट्रेंड हैं. वहीं, कम आदमियों से काम करवाए जा रहे हैं, जबकि निगम से पूरा पेमेंट उठाया जा रहा है. अनट्रेंड कर्मचारियों के कारण निगम के कर्मचारियों के साथ आए दिन हादसे हो रहे हैं.

विद्युत कर्मचारियों के आक्रोश पर आश्वासन के छींटे

एसोसिएशन द्वारा ग्रिड स्टेशनों पर निगम कर्मचारी लगाए जाने की मांग की गई, साथ ही ठेका प्रथा को खत्म करते हुए दफ्तर में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को फील्ड में भेजे जाने की मांग उठाई गई. कर्मचारी नेताओं ने इस बात पर आक्रोश जताया कि उच्च प्रबंधन द्वारा बार-बार आदेश जारी करने के बावजूद फील्ड में उनकी पालना नहीं की जा रही है.

इस बाबत अधीक्षण अभियंता खटीक ने उन्हें बताया कि कार्मिक नटवर लाल यादव की मौत के मामले में उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. वहीं, ग्रिड स्टेशन पर निगम के कर्मचारियों को लगाना फिलहाल संभव नहीं है. इस मामले को उच्च स्तर पर भेजा जाएगा. करीब 1 घंटे तक चली बैठक में इनमें से कुछ मुद्दों पर दोनों ही पक्षों के बीच सहमति बनी. वहीं, ठेका प्रथा खत्म करने का मामला निगम के उच्चाधिकारियों को भेजने का निर्णय किया गया.

Intro:बांसवाड़ाl उदयपुर रोड स्थित चिड़िया वासा क्षेत्र में लाइन पर काम करते करण से एक कर्मचारी की मौत के बाद कर्मचारियों का आक्रोश को देखते हुए शनिवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के स्थानीय प्रबंधन द्वारा तकनीकी कर्मचारी नेताओं से वार्ता की गईl इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति होने का दावा किया जा रहा हैl


Body:तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ निगम के अधीक्षण अभियंता आरआर खटीक द्वारा अपने कार्यालय में वार्ता की गईl कर्मचारी नेताओं द्वारा बैठक में निगम अधिकारियों के कामकाज को लेकर आक्रोश जताया गयाl एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगवती लाल ने कहा कि ग्रिड स्टेशनों को ठेका कर्मचारी संभाल रहे हैं जो अनट्रेंड है वही कम आदमियों से काम करवाए जा रहा है जबकि निगम से पूरा पेमेंट उठाया जा रहा हैl अनट्रेंड कर्मचारियों का कारण निगम के कर्मचारियों के साथ आए दिन हादसे हो रहे हैंl


Conclusion:एसोसिएशन द्वारा ग्रिड स्टेशनों पर निगम कर्मचारी लगाए जाने की मांग की गईl साथ ही ठेका प्रथा को खत्म करते हुए दफ्तर में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को फील्ड में भेजे जाने की मांग उठाई गईl कर्मचारी नेताओं ने इस बात पर आक्रोश जताया कि उच्च प्रबंधन द्वारा बार-बार आदेश जारी करने के बावजूद फील्ड में उनकी पालना नहीं की जा रही हैl अधीक्षण अभियंता खटीक ने उन्हें बताया कि कार्मिक नटवर लाल यादव की मौत के मामले में उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया हैl वही ग्रिड स्टेशन पर निगम के कर्मचारियों को लगाना फिलहाल संभव नहीं हैl इस मामले को उच्च स्तर पर भेजा जाएगाl करीब 1 घंटे तक चली बैठक में इनमें से कुछ मुद्दों पर दोनों ही पक्षों के बीच सहमति हो गई वही ठेका प्रथा खत्म करने का मामला निगम के उच्चाधिकारियों को भेजने का निर्णय किया गयाl बाइट..... आरआर खटीक अधीक्षण अभियंता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.