ETV Bharat / state

बाड़मेर के सैनिक की तबीयत बिगड़ने से मौत, एक माह पहले क्रॉस कंट्री रेस में जीता था गोल्ड मेडल

बाड़मेर के एक सैनिक की जम्मू कश्मीर में ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई. उसका पार्थिव शरीर शनिवार को बाड़मेर पहुंचेगा.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Soldier of Barmer dies in kashmir
बाड़मेर के सैनिक की जम्मू कश्मीर में तबीयत बिगड़ने से मौत (Photo ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर: भारतीय सेना के वायु रक्षा रेजीमेंट में तैनात बाड़मेर के एक जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जवान का चंडीगढ़ स्थित आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हुआ. उसकी पार्थिव देह शनिवार को बाड़मेर पहुंचेगी. इस खबर के बाद परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. जवान ने करीबन एक माह पहले ही क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मेडल जीता था.

मृतक जिले के धनाऊ गांव निवासी दाऊ प्रजापत (25)है. वह सेना की वायु रक्षा रेजीमेंट में गनर के पद पर कार्यरत था. जवान के भाई करनाराम ने बताया कि चंडीगढ़ में 14 सितंबर को क्रॉस कंट्री रेस थी. वहां 30 किलोमीटर की रेस में दाऊ ने गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन 24 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग के दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई.

पढ़ें: सैनिक रामस्वरूप कस्वां की मौत : धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण, शहीद का दर्जा देने की मांग

इलाज के लिए उसे सेना ने उधमपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ के आर्मी हॉस्पिटल भेज दिया गया. यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया. करनाराम ने बताया कि शनिवार को उनकी पार्थिव देह बाड़मेर पहुंचेगी, जहां से उसे पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से शोक जताया.

बाड़मेर: भारतीय सेना के वायु रक्षा रेजीमेंट में तैनात बाड़मेर के एक जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जवान का चंडीगढ़ स्थित आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हुआ. उसकी पार्थिव देह शनिवार को बाड़मेर पहुंचेगी. इस खबर के बाद परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. जवान ने करीबन एक माह पहले ही क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मेडल जीता था.

मृतक जिले के धनाऊ गांव निवासी दाऊ प्रजापत (25)है. वह सेना की वायु रक्षा रेजीमेंट में गनर के पद पर कार्यरत था. जवान के भाई करनाराम ने बताया कि चंडीगढ़ में 14 सितंबर को क्रॉस कंट्री रेस थी. वहां 30 किलोमीटर की रेस में दाऊ ने गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन 24 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग के दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई.

पढ़ें: सैनिक रामस्वरूप कस्वां की मौत : धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण, शहीद का दर्जा देने की मांग

इलाज के लिए उसे सेना ने उधमपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ के आर्मी हॉस्पिटल भेज दिया गया. यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया. करनाराम ने बताया कि शनिवार को उनकी पार्थिव देह बाड़मेर पहुंचेगी, जहां से उसे पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से शोक जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.