ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने बांसवाड़ा शहर के कई इलाकों में बैरिकेडिंग तोड़े - बांसवाड़ा में लॉकडाउन

प्रदेश भर में सोमवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन बांसवाड़ा में कई जगहों पर असामाजिक तत्वों ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ दी है. जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग दोबारा से सही करवाई और आसपास के लोगों को पाबंद किया है.

barricading broke in Banswara,violation of lockdown in Banswara
असामाजिक तत्वों ने बांसवाड़ा शहर के कई इलाकों में बैरिकेडिंग तोड़े
author img

By

Published : May 10, 2021, 1:53 PM IST

बांसवाड़ा. लॉकडाउन के पहले ही दिन बांसवाड़ा शहर में कुछ इलाकों में असामाजिक तत्वों ने बैरिकेडिंग तोड़ दिए हैं. इनको मौके पर पहुंची पुलिस ने दोबारा से सही कराया है और आसपास के लोगों को पाबंद किया है कि वे इन्हें तोड़े नहीं और सख्ती से लॉकडाउन के नियमों की पालना करें.

असामाजिक तत्वों ने बांसवाड़ा शहर के कई इलाकों में बैरिकेडिंग तोड़े

मोक्ष धाम और आसपास के एरिया में कुछ असामाजिक तत्व ऐसे सक्रिय हो गए, जिन्होंने पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है. इसके साथ ही पृथ्वीगंज इलाका है, जहां पर भी यह बैरिकेडिंग तोड़े गए थे. सुबह ड्यूटी पर गए तमाम अधिकारियों ने पुलिस जवानों को लगाकर फिर से इन बैरिकेटिंग जुड़वा दिया है. आरपीएस जेटू सिंह ने बताया कि उनकी ओर से सभी प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं और इन बैरिकेडिंग को फिर से जुड़वा दिया गया है. आसपास के लोगों को पागल भी किया है कि वे इन को तोड़े नहीं और सरकार के नियमों की सख्ती से पालना करें. बताते चलें इससे पूर्व भी ऐसी घटनाएं बांसवाड़ा शहर में सामने आ चुकी हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन के चलते थमे रोडवेज के पहिए, आखातीज पर कमाई की उम्मीद भी गई

लोग स्वयं से लॉक डाउन की पालना नहीं करेंगे, तब तक पुलिस की सख्ती भी पूरी तरह से कारगर नहीं होगी. जिस तरह से बांसवाड़ा शहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने बैरिकेडिंग तोड़े उससे लग रहा है कि लोग पुलिस से लड़ने के मूड में हैं. इधर पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है और सख्त निर्देश देने शुरू कर दिए हैं. शहर में लॉकडाउन के नियमों की पालना के लिए मुनादी भी जगह-जगह कराई जा रही है.

बांसवाड़ा. लॉकडाउन के पहले ही दिन बांसवाड़ा शहर में कुछ इलाकों में असामाजिक तत्वों ने बैरिकेडिंग तोड़ दिए हैं. इनको मौके पर पहुंची पुलिस ने दोबारा से सही कराया है और आसपास के लोगों को पाबंद किया है कि वे इन्हें तोड़े नहीं और सख्ती से लॉकडाउन के नियमों की पालना करें.

असामाजिक तत्वों ने बांसवाड़ा शहर के कई इलाकों में बैरिकेडिंग तोड़े

मोक्ष धाम और आसपास के एरिया में कुछ असामाजिक तत्व ऐसे सक्रिय हो गए, जिन्होंने पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है. इसके साथ ही पृथ्वीगंज इलाका है, जहां पर भी यह बैरिकेडिंग तोड़े गए थे. सुबह ड्यूटी पर गए तमाम अधिकारियों ने पुलिस जवानों को लगाकर फिर से इन बैरिकेटिंग जुड़वा दिया है. आरपीएस जेटू सिंह ने बताया कि उनकी ओर से सभी प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं और इन बैरिकेडिंग को फिर से जुड़वा दिया गया है. आसपास के लोगों को पागल भी किया है कि वे इन को तोड़े नहीं और सरकार के नियमों की सख्ती से पालना करें. बताते चलें इससे पूर्व भी ऐसी घटनाएं बांसवाड़ा शहर में सामने आ चुकी हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन के चलते थमे रोडवेज के पहिए, आखातीज पर कमाई की उम्मीद भी गई

लोग स्वयं से लॉक डाउन की पालना नहीं करेंगे, तब तक पुलिस की सख्ती भी पूरी तरह से कारगर नहीं होगी. जिस तरह से बांसवाड़ा शहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने बैरिकेडिंग तोड़े उससे लग रहा है कि लोग पुलिस से लड़ने के मूड में हैं. इधर पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है और सख्त निर्देश देने शुरू कर दिए हैं. शहर में लॉकडाउन के नियमों की पालना के लिए मुनादी भी जगह-जगह कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.