बांसवाड़ा. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) रैंक के अधिकारी अंकित कुमार सिंह सोमवार को बांसवाड़ा पहुंचे. इस दौरान मातहत अधिकारियों की ओर से अगवानी के बाद कर्मचारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद दोपहर में उन्होंने जिला कलेक्टर का पदभार संभाला और मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल हुए.
बता दें कि आईएएस अंकित कुमार सिंह के बांसवाड़ा पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. इसके बाद एडीएम के साथ अंकित कुमार सिंह जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने बतौर जिला कलेक्टर का पदभार संभाला.
पढ़ें- 2 घंटे की मूसलाधार बारिश से घाटोल की सड़क तालाब में तब्दील, दुकानों और घरों में घुसा पानी
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों से संक्षिप्त चर्चा के बाद वे मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने के लिए निकल गए. इस दौरान मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त वार्ता में उन्होंने बताया कि फिलहाल कोविड-19 से निपटना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. इस बारे में सरकार की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों की पालना और जन जागरूकता को प्राथमिकता दी जाएगी.
सरकार ने गत दिनों भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कामकाज में बदलाव करते हुए कई जिलों के जिला कलेक्टरों का तबादला किया था. इसी क्रम में जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा का स्थानांतरण जल संसाधन विभाग में करने के साथ ही उनके स्थान पर कलेक्टर के पद पर अंकित कुमार सिंह को लगाया गया था. जानकारी के अनुसार, सिंह साल 2014 बैच के उदयपुर नगर निगम में कमिश्नर के पद पर थे. इससे पहले चित्तौड़गढ़ में जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार भी संभाल चुके हैं.