बांसवाड़ा. जिले के अरथुना थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है.अज्ञात लोगों ने खेत पर गई एक महिला पर एसिड अटैक कर दिया. इस घटना में बुरी तरह से झुलसी महिला ने बांसवाड़ा लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घटना से संबंधित तथ्य की तलाश कर रही है.
परिजनों ने पड़ोसी परिवार पर आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.वहीं पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध बता रही है. मौके पर एसिड जैसा कोई सत्य नहीं पाया गया. घटना अरथुना थाना अंतर्गत जोलाना गांव की है. आपको बता दे कि 50 वर्षीय शांति प्रतिदिन की भांति सुबह भैंस का दूध निकालने खेत पर स्थित मकान पर गई थी.
गांव के मकान से खेत करीब 1 किलोमीटर दूर है. काफी समय तक शांति नहीं लौटी ,तो उसकी बहू ने मोबाइल पर कॉल की.लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.जिसके बाद शांति का पति मंजी पैदल ही खेत के लिए निकल गया. जहां शांति को दरवाजे के पास झुलसी हालत में कराहते हुए देख कर घबरा गया.जिसके बाद महिला को प्राथमिक शिक्षा केंद्र पर ले जाया गया. जहां उन्हें बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका के पति ने पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल को बताया कि पिछले लंबे समय से जमीनी पड़ोसी परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.इस संबंध में थानाधिकारी गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर एसिड अटैक जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. महिला का चेहरा साफ-सुथरा था वहीं एसिड जैसे कोई सिम्टम्स नहीं पाए गए.