कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए भैरूपछाड़ चौकी प्रभारी शंकरलाल तबियार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से रिश्वत की यह राशि धारा हटाने और केस को हल्का करने की एवज में मांगी थी.
एडिशनल एसपी माधौ सिंह सौदा ने बताया कि 23 अक्टूबर को परिवादी कीका बेन ने बांसवाड़ा एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 14 सितंबर 2020 को भूमि विवाद को लेकर उसकी राकेश मईड़ा और अन्य के साथ झगड़ा हो गया था. इसके बाद परिवादी ने उसकी रिपोर्ट कुशलगढ़ थाना पुलिस को दी. इसी दौरान राकेश की ओर से भी परिवादी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. उन्होंने बताया कि इसकी जांच भैरूपछाड़ चौकी प्रभारी शंकरलाल तबियार कर रहे थे.
पढ़ें- रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का 'फाइट अगेंस्ट करप्शन' मिशन
परिवादी ने बताया कि चौकी प्रभारी ने मामले में गंभीर धारा हटाने, जेल नहीं भेजने और नाम निकालने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. रिपोर्ट के बाद एसीबी ने 26 अक्टूबर को मामले का सत्यापन करवाया. मामले की सत्यापन के बाद टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.