ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः गृह किराया और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर ABVP का प्रदर्शन

बांसवाड़ा में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र-छात्राओं के विभिन्न मांगों को लेकर गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया.

ABVP came out in support, विभिन्न मांगों के समर्थन में उतरे ABVP
विभिन्न मांगों के समर्थन में उतरे ABVP
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 5:27 PM IST

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय सहित जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के गृह किराया के भुगतान और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज में धरना-प्रदर्शन किया गया.

विभिन्न मांगों के समर्थन में उतरे ABVP

छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा के सानिध्य में छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी कक्षाओं से बाहर आ गए और गृह किराया का समय अवधि निकलने के बाद भी भुगतान नहीं करने के खिलाफ कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर प्रिंसिपल सरला पांड्या अपने स्टाफ के साथ पहुंची और छात्रसंघ अध्यक्ष से वार्ता की.

पढ़ेंः Reality check: आखिर जब परिवहन विभाग में ही 'No Vehicle Day' हुआ फ्लॉप, दूसरे की बात ही क्या करें

निनामा का कहना था कि जिले में कहीं पर भी गृह किराए का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे गरीब छात्र-छात्राएं परेशान है. हर साल समय पर गृह किराए का भुगतान हो जाता था, लेकिन इस बार जनवरी निकलने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा निनामा ने प्रिंसिपल के समक्ष थर्ड ईयर भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की भी मांग रखी. वहीं छात्र-छात्राओं का कहना था कि भूगोल के विषय में अध्यापक नहीं है. ऐसे में प्रायोगिक परीक्षा को आगे बढ़ाना ही एकमात्र विकल्प है.

प्रिंसिपल ने मौके पर ही छात्र-छात्राओं को बताया कि कॉलेज द्वारा गृह किराया का प्रस्ताव बनाकर जनजाति विभाग को भेज दिया गया है. वहां से फंड रिलीज होने के साथ ही उनको भुगतान कर दिया जाएगा. प्रायोगिक परीक्षा पर कहा कि यह विश्वविद्यालय स्तर का मामला है.

पढ़ेंः आगामी 15 दिन में घोषित हो सकती है बिजली की नई Tariff...

वहीं प्रिंसिपल के जवाब से असंतुष्ट होकर निनामा के समर्थन में छात्र-छात्राएं कॉलेज के बाहर निकल गए और वहां टायर जलाकर सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जताया. इस दौरान छात्राओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह बामनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि गृह किराए का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा.

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय सहित जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के गृह किराया के भुगतान और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज में धरना-प्रदर्शन किया गया.

विभिन्न मांगों के समर्थन में उतरे ABVP

छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा के सानिध्य में छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी कक्षाओं से बाहर आ गए और गृह किराया का समय अवधि निकलने के बाद भी भुगतान नहीं करने के खिलाफ कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर प्रिंसिपल सरला पांड्या अपने स्टाफ के साथ पहुंची और छात्रसंघ अध्यक्ष से वार्ता की.

पढ़ेंः Reality check: आखिर जब परिवहन विभाग में ही 'No Vehicle Day' हुआ फ्लॉप, दूसरे की बात ही क्या करें

निनामा का कहना था कि जिले में कहीं पर भी गृह किराए का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे गरीब छात्र-छात्राएं परेशान है. हर साल समय पर गृह किराए का भुगतान हो जाता था, लेकिन इस बार जनवरी निकलने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा निनामा ने प्रिंसिपल के समक्ष थर्ड ईयर भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की भी मांग रखी. वहीं छात्र-छात्राओं का कहना था कि भूगोल के विषय में अध्यापक नहीं है. ऐसे में प्रायोगिक परीक्षा को आगे बढ़ाना ही एकमात्र विकल्प है.

प्रिंसिपल ने मौके पर ही छात्र-छात्राओं को बताया कि कॉलेज द्वारा गृह किराया का प्रस्ताव बनाकर जनजाति विभाग को भेज दिया गया है. वहां से फंड रिलीज होने के साथ ही उनको भुगतान कर दिया जाएगा. प्रायोगिक परीक्षा पर कहा कि यह विश्वविद्यालय स्तर का मामला है.

पढ़ेंः आगामी 15 दिन में घोषित हो सकती है बिजली की नई Tariff...

वहीं प्रिंसिपल के जवाब से असंतुष्ट होकर निनामा के समर्थन में छात्र-छात्राएं कॉलेज के बाहर निकल गए और वहां टायर जलाकर सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जताया. इस दौरान छात्राओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह बामनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि गृह किराए का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा.

Intro:बांसवाड़ा। गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय सहित जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के गृह किराया के भुगतान और प्रायोगिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज यहां गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। करीब 2 घंटे तक अध्ययन कार्य बाधित रहा।


Body:छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा के सानिध्य में छात्र-छात्राएं अपनी अपनी कक्षाओं से बाहर आ गए और गृह किराया का समय अवधि निकलने के बाद भी भुगतान नहीं करने के खिलाफ कॉलेज के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। सूचना पर प्रिंसिपल सरला पांड्या अपने स्टाफ के साथ पहुंची और छात्रसंघ अध्यक्ष से वार्ता की। निनामा का कहना था कि जिले में कहीं पर भी ग्रह किराए का भुगतान नहीं हुआ है जिससे गरीब छात्र छात्राएं परेशान है। हर साल समय पर गृह किराए का भुगतान हो जाता है लेकिन इस बार जनवरी निकलने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा निनामा ने प्रिंसिपल के समक्ष थर्ड ईयर भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग रखी। छात्र छात्राओं का कहना था कि भूगोल में विषय अध्यापक की नहीं है। ऐसे में प्रायोगिक परीक्षा को आगे बढ़ाना ही एकमात्र विकल्प है।


Conclusion:प्रिंसिपल ने मौके पर ही छात्र छात्राओं को बताया कि कॉलेज द्वारा गृह किराया का प्रस्ताव बनाकर जनजाति विभाग को भेज दिया गया है। वहां से फंड रिलीज होने के साथ ही उनको भुगतान कर दिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा पर कहा गया कि यह विश्वविद्यालय स्तर का मामला है। प्रिंसिपल के जवाब से असंतुष्ट होकर निनामा के समर्थन में छात्र-छात्राएं कॉलेज के बाहर निकल गए और वहां टायर जलाकर सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह बामनिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि गृह किराए का भुगतान शीघ्र ही नहीं होने पर फिर से प्रदर्शन किया जाएगा।

बाइट...... भवानी निनामा छात्रसंघ अध्यक्ष गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.