बांसवाड़ा. आंबापुरा क्षेत्र के बड़ी बदरेल क्षेत्र में कल्टीवेटर की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
महात्मा गांधी अस्पताल में परिजनों ने बताया कि बड़ी बदल के बदल जांगिड़ गांव में एक खेत में जुताई चल रही थी. 7 वर्षीय बच्चा गोविंद पुत्र कांति खेत की मेड पर खड़ा हुआ था. जब ट्रैक्टर आधा खेत जोत चुका था, तो बच्चे ने कल्टीवेटर पर बैठने के लिए कहा. ऐसे में परिजनों ने उसे बिठा दिया. ट्रैक्टर खेत जोत रहा था. इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और किसी तरह वह जमीन पर गिर गया. पहले तो वह ट्रैक्टर की चपेट में आया और फिर कल्टीवेटर की. इससे मौके पर ही बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पर परिजन उसे तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए. डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया. अस्पताल चौकी ने इस संबंध में थाने को सूचना दी.
पढ़ेंः Tractor crushed kid: 2 वर्षीय बच्चे को घर के बाहर ट्रैक्टर ने कुचला, हुई मौत
मामले को लेकर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों की तरफ से किसी तरह की रिपोर्ट कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. अगर परिजन इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट देंगे, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले को लेकर अस्पताल पुलिस चौकी ने बताया कि हमने डेड बॉडी सुरक्षित रखवा दी है. गौरतलब है कि ऐसे मामलों में आदिवासी क्षेत्र में लोग पहले आपस में समझौता करते हैं. उसके बाद पुलिस के पास कार्रवाई के लिए पहुंचते हैं. ऐसा ही एक मामला यह भी है.