बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर के टिकरिया के चाइल्ड स्केच आर्टिस्ट अर्जुन शुक्ला की मुलाकात 12 मार्च को मुख्यमंत्री से उनके आवास पर होगी. सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं अर्जुन शुक्ला को मिलने के लिए बुलाया है.
हुआ यूं कि कोविड के दौर से ही अर्जुन स्केच बनाने लगा था. ऐसे में मुख्यमंत्री का एक स्केच बनाते हुए का वीडियो उन्होंने कुछ कांग्रेस नेताओं को भेज दिया. धीरे-धीरे यह स्केच मुख्यमंत्री तक पहुंचा, तो उन्हें बहुत भाया. अब मुख्यमंत्री ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बांसवाड़ा के ठीकरिया निवासी अर्जुन शुक्ला ने मेरा स्केच बनाया है. इस बच्चे की प्रतिभा ने मेरे दिल को छू लिया है. आशा करता हूं जल्दी ही इस प्रतिभाशाली बालक से मेरी मुलाकात होगी. गौरतलब है कि अर्जुन ने पहले भी कई स्केच बनाए हैं. अर्जुन मेडिटेशन करते हैं. वे आंखों पर काली पट्टी बांधकर भी चित्र, रंग, वस्तु, नोट आदि पहचान सकते हैं.
पढ़ें: वंदना के जज्बे की कहानी : पैरों से लाचार हुई तो हाथों के हुनर से भरी हौसलों की उड़ान
अभी पांचवी कक्षा में पढ़ता है अर्जुन: 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय अर्जुन पहला स्केच अपनी दादी पुष्पा देवी शुक्ला का कोरोना काल के दौरान घर पर बनाई थी. इसके बाद अर्जुन ने परिजनों और सेलिब्रिटियों के स्केच बनाने लगे. अर्जुन की डांस में भी रुचि है. उसके पिता हार्दिक शुक्ला ने बताया कि अर्जुन प्रतिदिन करीब एक घंटा स्केच बनाने का अभ्यास करता है. अर्जुन अभी तक 200 स्केच व पेंटिंग बना चुके हैं. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की पेंटिंग का वीडियो जानकार मनीष देव जोशी और गौतम पण्डया को भेजा था. बाद में दिनेश खोड़निया ने अर्जुन के पिता हार्दिक शुक्ला से संपर्क करते हुए 12 मार्च को सीएम से मिलने का समय दिया.