ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः पिता-पुत्र सहित कोरोना के 5 नए मरीज, उदयपुर में संक्रमित महिला की मौत - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन पांच नए रोगियों के साथ ही रोगियों की संख्या बढ़कर 125 हो चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या 3 पर पहुंच गई.

बांसवाड़ा में कोरोना , बांसवाड़ा में कोरोना के मरीज
बांसवाड़ा में पिता-पुत्र सहित 5 नए रोगी
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 11:30 AM IST

बांसवाड़ा. अब तक कोरोना को लेकर सुरक्षित माने जा रहे बांसवाड़ा में स्थिति भयानक होती जा रही है. पिछले 1 सप्ताह से हर रोज नए-नए रोगी सामने आ रहे हैं. देर रात आई रिपोर्ट में 5 नए संदिग्ध रोगी संक्रमित पाए गए. इनमें से चार बांसवाड़ा शहर के हैं. वहीं एक अन्य कुशलगढ़ कस्बे का है. उदयपुर में एक संक्रमित महिला की मौत ने चिकित्सा विभाग के साथ-साथ आम लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग की टीम सैंपल की संख्या बढ़ाने जा रही है.

शुक्रवार देर रात को आई रिपोर्ट में मोहन कॉलोनी का एक युवक संक्रमित निकला. जो बैंक मैनेजर है. इसी प्रकार पीपली चौक क्षेत्र के 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले. 22 जुलाई को महात्मा गांधी चिकित्सालय लैब में जांच कराई गई थी. सैंपल रिपोर्ट के अनुसार हाउसिंग बोर्ड के 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ उसका 5 वर्षीय पुत्र भी पॉजिटिव पाया गया. इनके रिश्तेदार मेडिकल स्टोर संचालक दंपति पहले से ही संक्रमित पाए गए थे और उसी के आधार पर इनका सैंपल लिया गया था.

डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि कुशलगढ़ अस्पताल में ठेके पर काम कर रहे 26 वर्षीय सफाई कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. संदिग्ध लक्षणों पर कुशलगढ़ की एक महिला 13 जुलाई को सैंपल लिए गए थे. इसके बाद इसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. इस दौरान तकलीफ बढ़ने पर उसे 14 जुलाई को उदयपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढे़ं : राजस्थान में फिर रिकॉर्ड 958 नए कोरोना केस, 8 की मौत, आंकड़ा 34178

शुक्रवार देर रात की रिपोर्ट मैं संक्रमित आने वाले पिता-पुत्र और पिपली चौक के युवक की रिपोर्ट ने चिकित्सा विभाग की चिंता को और बढ़ा दिया, क्योंकि पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों ही उपाध्याय पार्क में घूमने गए थे. इस दौरान यह लोग किस-किस व्यक्ति के संपर्क में आए चिकित्सा विभाग की टीम पता करने में जुटी है.

बता दें कि आठ संदिग्ध रोगियों के सैंपल रिपीट किए गए हैं. वहीं रेप द्वारा 38 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग रखी गई है. इन पांच नए रोगियों के साथ ही रोगियों की संख्या बढ़कर 125 हो चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या 3 पर पहुंच गई.

बांसवाड़ा. अब तक कोरोना को लेकर सुरक्षित माने जा रहे बांसवाड़ा में स्थिति भयानक होती जा रही है. पिछले 1 सप्ताह से हर रोज नए-नए रोगी सामने आ रहे हैं. देर रात आई रिपोर्ट में 5 नए संदिग्ध रोगी संक्रमित पाए गए. इनमें से चार बांसवाड़ा शहर के हैं. वहीं एक अन्य कुशलगढ़ कस्बे का है. उदयपुर में एक संक्रमित महिला की मौत ने चिकित्सा विभाग के साथ-साथ आम लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग की टीम सैंपल की संख्या बढ़ाने जा रही है.

शुक्रवार देर रात को आई रिपोर्ट में मोहन कॉलोनी का एक युवक संक्रमित निकला. जो बैंक मैनेजर है. इसी प्रकार पीपली चौक क्षेत्र के 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले. 22 जुलाई को महात्मा गांधी चिकित्सालय लैब में जांच कराई गई थी. सैंपल रिपोर्ट के अनुसार हाउसिंग बोर्ड के 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ उसका 5 वर्षीय पुत्र भी पॉजिटिव पाया गया. इनके रिश्तेदार मेडिकल स्टोर संचालक दंपति पहले से ही संक्रमित पाए गए थे और उसी के आधार पर इनका सैंपल लिया गया था.

डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि कुशलगढ़ अस्पताल में ठेके पर काम कर रहे 26 वर्षीय सफाई कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई. संदिग्ध लक्षणों पर कुशलगढ़ की एक महिला 13 जुलाई को सैंपल लिए गए थे. इसके बाद इसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. इस दौरान तकलीफ बढ़ने पर उसे 14 जुलाई को उदयपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढे़ं : राजस्थान में फिर रिकॉर्ड 958 नए कोरोना केस, 8 की मौत, आंकड़ा 34178

शुक्रवार देर रात की रिपोर्ट मैं संक्रमित आने वाले पिता-पुत्र और पिपली चौक के युवक की रिपोर्ट ने चिकित्सा विभाग की चिंता को और बढ़ा दिया, क्योंकि पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों ही उपाध्याय पार्क में घूमने गए थे. इस दौरान यह लोग किस-किस व्यक्ति के संपर्क में आए चिकित्सा विभाग की टीम पता करने में जुटी है.

बता दें कि आठ संदिग्ध रोगियों के सैंपल रिपीट किए गए हैं. वहीं रेप द्वारा 38 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग रखी गई है. इन पांच नए रोगियों के साथ ही रोगियों की संख्या बढ़कर 125 हो चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या 3 पर पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.