बांसवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. विभाग के अनुसार 339 लोग संक्रमण के शिकार पाए गए. जिनमें पुलिस अधीक्षक की पत्नी भी शामिल है. उन्हें जांच के बाद होम आइसोलेटे किया गया है. इसके साथी जिले में अब तक रोगियों की संख्या 1547 तक जा पहुंची है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 35 रिकॉर्ड किया गया.
महात्मा गांधी चिकित्सालय की कोरोना जांच लैब द्वारा बुधवार देर रात जारी किए गए. 354 सैंपल की रिपोर्ट में से 33 नए संक्रमित पाए गए. वहीं 77 लोगों की सैंपल रिपोर्ट रोक ली गई. रिपोर्ट के अनुसार एसपी की पत्नी सहित शहर में 6 लोग संक्रमण के शिकार मिले. साथ ही कुशलगढ़ ब्लॉक में 14 और प्रतापपुर क्षेत्र में 13 नए संक्रमित सामने आए.
पीएमओ डॉ. अनिल भाटी के अनुसार गहन कॉविड आईसीयू में भर्ती शहर के राती तलाई क्षेत्र के निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई. 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित होने के साथ पिछले 4 दिन से वार्ड में भर्ती थे.
पढ़ेंः बीकानेर: 72 कोरोना पॉजिटिव आए सामने
बताया जा रहा है कि वार्ड में शाम को टॉयलेट से लौटते वक्त गिर पड़े और उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया. जिन्हें तत्काल ऑक्सीजन दी गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वहीं कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए चौबीसों घंटे कामकाज के लिए जिला स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित की गई है.