बांसवाड़ा. जिले के भूरी तलाई गांव में गुरुवार को एक 2 वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस हादसे में मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, गांव में बच्चा गली में से अपने घर की तरफ लौट रहा था. इसी बीच एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. परिजन बच्चे को महात्मा गांधी अस्पताल में लेकर गए. डॉक्टरों ने जांच करते ही उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर चौकी प्रभारी तत्काल परिजनों के पास पहुंचे और बच्चों की डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया. मोर्चरी में मौजूद लोगों ने बताया कि 2 वर्षीय मनीष पुत्र काला गली में खेलते हुए घर की तरफ लौट रहा था. इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया.
पढ़ेंः Road Accident in Jhalawar: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला, छुट्टी के बाद लौट रहा था घर
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. ट्रैक्टर पास के ही गांव का बताया गया है. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही भी शुरू कर दी. जांच अधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि फिलहाल एक्सीडेंट से मौत होना पता चला है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. परिजनों ने बताया कि मृतक का पिता काले पत्थर की ढुलाई का काम करता है. एक बच्चे की मौत से पूरा घर परिवार ही नहीं आसपास के लोग भी आहत हो गए. डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मौके पर भी एक टीम को भेजा है. ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में रखवा दिया जाएगा.