बांसवाड़ा. जिले की दानपुर क्षेत्र के घोड़ी तेजपुर गांव में शुक्रवार को एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. मामले में शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार महिला ने प्रेमी ने उसकी हत्या की थी. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- इश्क की सजा! शादी के तीसरे दिन प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या
डीएसपी गजेंद्र सिंह राव ने बताया कि आरोपी ने करीब 2 लाख रुपए के गहनों के लिए दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने गहने आपस में बांट लिए और मौके से फरार हो गए. राव ने बताया कि घोड़ी तेजपुर के निकट शुक्रवार को पहाड़ियों पर एक नवविवाहिता की शव मिली थी. पीड़िता के पिता ने कुछ लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए थे.
इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मामले में 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. डीएसपी राव ने बताया नवविवाहिता नलापारा निवासी प्रकाश पुत्र लक्ष्मण महिला से प्रेम करती थी. युवती की 25 मई को शादी हो गई, तभी आरोपी प्रकाश और उसके दोस्त ने मिलकर महिला को लूटने का प्लान बनाया.
इसके बाद आरोपी ने महिला को फोन कर पहाड़ियों पर बुलाया. यहां पर पहले से ही दोनों आरोपी छिपे बैठे थे. महिला के आने के बाद आरोपियों ने उसे गहने उतारने को कहा. विवाहिता ने जब इनकार कर दिया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने महिला के गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गए.
25 मई को हुई थी शादी
मृतका की 25 मई को शादी हुई थी, उसी दिन वह अपने ससुराल चली गई. इसके बाद समाज की परंपरा के अनुसार पीड़िता 26 मई को अपने मायके आ गई और आरोपियों ने 27 मई की रात को उसकी हत्या कर दी.