बांसवाड़ा. जिले में 11 से 24 जुलाई तक चिकित्सा विभाग की ओर से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह रखा गया. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए 17 सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को सम्मानित किया गया.
ये पढ़ें: बांसवाड़ा: केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन..
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के कामकाज की प्रशंसा करते हुए काउंसलिंग बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है ऐसे में हमें और भी अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह के प्रारंभ में नोडल अधिकारी एडिशनल सीएमएचओ डॉ. हरीश कटारा ने जिले भर में परिवार नियोजन के लिए चलाए जा रहे कामकाज की रूपरेखा प्रस्तुत की. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार ने अतिथियों का स्वागत किया.
ये पढ़ें: जोधपुर: ओसियां SDM का औचक निरीक्षण, कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने पंचायत समिति कुशलगढ़, महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा, सीएचसी गनोड़ा, पीएससी नवागांव, पाटन, सलोपाट, मुंगाना, देवदा, मुंगाना, अरथुना और डॉकर के प्रतिनिधियों और सरपंचों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं गैर सरकारी संस्थान आईपीई ग्लोबल और एफआरएचएसआई को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से किए जा रहे प्रचार प्रसार के काम की प्रशंसा की.