ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कोरोना विस्फोट, 164 पॉजिटिव केस आए सामने

बांसवाड़ा में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में शनिवार को कोरोना के 164 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. वहीं, कुशलगढ़ में एक साथ 15 नए मरीज पाए गए हैं.

rajasthan news, banswara news
बांसवाड़ा में सामने आए कोरोना के 164 मरीज
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 4:32 PM IST

बांसवाड़ा. शहर सहित जिलेभर में कोरोना कमेटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहा है. शनिवार की रिपोर्ट से इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है. जिले में एक साथ 164 नए रोगी निकल कर सामने आए हैं. इनमें से एक तिहाई बांसवाड़ा शहर और आस-पास के इलाकों से है. वहीं, अन्य जिले के विभिन्न इलाकों से हैं.

सबसे चिंताजनक ये है कि कुशलगढ़ फिर से हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. जहां 15 लोगों में एक साथ संक्रमण की पुष्टि की गई है. यहां तक कि सरेड़ी बड़ी सीएससी पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ गई, जहां 13 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.

महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मॉलिक्यूलर लैब की ओर से दो अलग-अलग रिपोर्ट जारी की गई. सैंपल के लिए जरूरी रिएक्शन शनिवार को देर रात लैब पहुंचे. डॉ. गौरव सराफ के नेतृत्व में डॉक्टर समीर खान, डॉ. वीरेंद्र चरपोटा की टीम ने रात भर 413 सैंपल की जांच कर शनिवार सुबह रिपोर्ट दी. जिसमें से एक फॉलोअप सहित 164 लोग संक्रमित पाए गए. इनमें 60 से अधिक अकेले बांसवाड़ा शहर और आस-पास के इलाकों के लोग शामिल हैं.

वहीं, शेष अन्य कुशलगढ़, घाटोल, तलवाड़ा और छोटी सरवा सहित ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग कोरोना का शिकार हुए हैं. डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि बांसवाड़ा शहर की बात करें तो एमबीसी गरिया के 3 जवान पॉजिटिव पाए गए. एक निजी हॉस्पिटल का कर्मचारी भी संक्रमित निकला. सबसे डरावनी तस्वीर कुशलगढ़ से आ रही है, जहां फिर से कोरोना पलटा मारता दिख रहा है. नगर पालिका क्षेत्र से 15 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से आधे से अधिक वार्ड संख्या 15 में रहने वाले लोग हैं.

पढ़ें- Special: कोरोना में रोडवेज का राजस्व औंधे मुंह गिरा

इसी प्रकार सीएससी पालोदा में 1 और सरेड़ी बड़ी के 13 कर्मचारी संक्रमित निकले. कोतवाली और शेरगढ़ पुलिस चौकी के दो कर्मचारी भी चपेट में आ गए. शहर के निकट तलवाड़ा और घाटोल में 7- 7 लोग संक्रमित पाए गए. मयूर मिल के तीन कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 1 हजार 209 तक पहुंच गई है.

बांसवाड़ा. शहर सहित जिलेभर में कोरोना कमेटी स्प्रेड की ओर बढ़ रहा है. शनिवार की रिपोर्ट से इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है. जिले में एक साथ 164 नए रोगी निकल कर सामने आए हैं. इनमें से एक तिहाई बांसवाड़ा शहर और आस-पास के इलाकों से है. वहीं, अन्य जिले के विभिन्न इलाकों से हैं.

सबसे चिंताजनक ये है कि कुशलगढ़ फिर से हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. जहां 15 लोगों में एक साथ संक्रमण की पुष्टि की गई है. यहां तक कि सरेड़ी बड़ी सीएससी पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ गई, जहां 13 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं.

महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मॉलिक्यूलर लैब की ओर से दो अलग-अलग रिपोर्ट जारी की गई. सैंपल के लिए जरूरी रिएक्शन शनिवार को देर रात लैब पहुंचे. डॉ. गौरव सराफ के नेतृत्व में डॉक्टर समीर खान, डॉ. वीरेंद्र चरपोटा की टीम ने रात भर 413 सैंपल की जांच कर शनिवार सुबह रिपोर्ट दी. जिसमें से एक फॉलोअप सहित 164 लोग संक्रमित पाए गए. इनमें 60 से अधिक अकेले बांसवाड़ा शहर और आस-पास के इलाकों के लोग शामिल हैं.

वहीं, शेष अन्य कुशलगढ़, घाटोल, तलवाड़ा और छोटी सरवा सहित ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग कोरोना का शिकार हुए हैं. डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि बांसवाड़ा शहर की बात करें तो एमबीसी गरिया के 3 जवान पॉजिटिव पाए गए. एक निजी हॉस्पिटल का कर्मचारी भी संक्रमित निकला. सबसे डरावनी तस्वीर कुशलगढ़ से आ रही है, जहां फिर से कोरोना पलटा मारता दिख रहा है. नगर पालिका क्षेत्र से 15 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से आधे से अधिक वार्ड संख्या 15 में रहने वाले लोग हैं.

पढ़ें- Special: कोरोना में रोडवेज का राजस्व औंधे मुंह गिरा

इसी प्रकार सीएससी पालोदा में 1 और सरेड़ी बड़ी के 13 कर्मचारी संक्रमित निकले. कोतवाली और शेरगढ़ पुलिस चौकी के दो कर्मचारी भी चपेट में आ गए. शहर के निकट तलवाड़ा और घाटोल में 7- 7 लोग संक्रमित पाए गए. मयूर मिल के तीन कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 1 हजार 209 तक पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.