ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः बाल सुधार गृह से भाग रहे थे 13 बाल अपचारी...गार्डों ने रोका तो सरिए से किया हमला - 13 Abusers attempt to escape

जयपुर रोड स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार को 13 बाल अपचारियों ने भागने की कोशिश की. वहीं, इस दौरान एक अपचारी ने दो गार्डों पर सरिए से हमला कर दिया और भाग गया. फिलहाल दोनों गार्डों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

अपचारियों के भागने का प्रयास, Abusers attempt to escape
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 6:32 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में जयपुर रोड स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार को 13 बाल अपचारियों ने भागने की कोशिश की. वहीं, इस दौरान एक अपचारी ने दो गार्डों पर सरिए से हमला कर दिया और भाग गया. फिलहाल दोनों गार्डों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बता दें कि भागने वाला बाल अपचारी दुष्कर्म के आरोप में निगरानी में चल रहा है और वह 2 महीने पहले भी बाल सुधार गृह से भाग चुका है, जिसे गत महीने पुलिस पकड़ कर लाई. वहीं, इस महीने बाल अपचारी के भागने की यह दूसरी घटना है.

बाल सुधार गृह से 13 अपचारियों के भागने का प्रयास

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 13 बाल अपचारी बाथरूम की खिड़की को काट रहे थे. इस दौरान अचानक गाइड तोली राम कमरे की ओर आया तो एक अपचारी दरवाजे के पीछे छुप गया. वहीं, जैसे ही गार्ड ने कमरे में प्रवेश किया उसने पीछे से लोहे के सरिए से गार्ड के सिर पर हमला कर दिया. बता दें कि तोली राम को चिल्लाते देख गार्ड का अन्य साथी प्रभु लाल वहां पहुंचा तो बाल अपचारी ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर भी टूट पड़ा. अचानक हुए इस हमले से दोनों सुरक्षाकर्मी घबरा गए. दोनों सुरक्षाकर्मी मौके पर गिर पड़े. वहीं, इस पर मौका पाकर एक बाल अपचारी वहां से भाग गया.

पढ़ें- एडीजी सुनील दत्त ने आरएसी चतुर्थ बटालियन का किया निरीक्षण...जवानों के बैरिक और स्टार्स की ली जानकारी

बता दें कि बाल सुधार गृह में यह समय बच्चों को स्कूल भेजने का होता है इस कारण मुख्य दरवाजा खुला हुआ था. जबकि अपचारी के कमरे का ताला सुरक्षा प्रहरियों ने खोला था. इस कारण उसे भागने में आसानी हुई. इस मामले में कोतवाली पुलिस के साथ ही बाल सुधार गृह के 4 लोगों की टीम आरोपी बालक की तलाश कर रही है. वहीं, दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को 2 महीने पहले यहां भर्ती कराया गया था. बता दें कि शाम तक इस मामले में कोई रिपोर्ट पुलिस तक नहीं पहुंची.

स्टैंड को तोड़कर निकाला सरिया

सुधार गृह से जुड़े लोगों ने बताया कि पानी के लिए मटके रखे गए हैं जिनके नीचे लोहे के स्टैंड हैं. बाल अपचारी ने इसी लोहे के स्टैंड को तोड़कर लोहे का सरिया हासिल कर लिया था.

15 दिन में दूसरी घटना

बता दें कि 8 सितंबर को भी इसी प्रकार के एक घटना में 2 बाल अपचारी भाग छूटे. रात को सुरक्षाकर्मी को धक्का मार कर 3 बाल अपचारी भागने के प्रयास में थे जिनमें से एक को सुरक्षाकर्मी पकड़ने में सफल रहे, लेकिन 2 अन्य भागने में कामयाब रहे. जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है.

बांसवाड़ा. जिले में जयपुर रोड स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार को 13 बाल अपचारियों ने भागने की कोशिश की. वहीं, इस दौरान एक अपचारी ने दो गार्डों पर सरिए से हमला कर दिया और भाग गया. फिलहाल दोनों गार्डों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बता दें कि भागने वाला बाल अपचारी दुष्कर्म के आरोप में निगरानी में चल रहा है और वह 2 महीने पहले भी बाल सुधार गृह से भाग चुका है, जिसे गत महीने पुलिस पकड़ कर लाई. वहीं, इस महीने बाल अपचारी के भागने की यह दूसरी घटना है.

बाल सुधार गृह से 13 अपचारियों के भागने का प्रयास

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 13 बाल अपचारी बाथरूम की खिड़की को काट रहे थे. इस दौरान अचानक गाइड तोली राम कमरे की ओर आया तो एक अपचारी दरवाजे के पीछे छुप गया. वहीं, जैसे ही गार्ड ने कमरे में प्रवेश किया उसने पीछे से लोहे के सरिए से गार्ड के सिर पर हमला कर दिया. बता दें कि तोली राम को चिल्लाते देख गार्ड का अन्य साथी प्रभु लाल वहां पहुंचा तो बाल अपचारी ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर भी टूट पड़ा. अचानक हुए इस हमले से दोनों सुरक्षाकर्मी घबरा गए. दोनों सुरक्षाकर्मी मौके पर गिर पड़े. वहीं, इस पर मौका पाकर एक बाल अपचारी वहां से भाग गया.

पढ़ें- एडीजी सुनील दत्त ने आरएसी चतुर्थ बटालियन का किया निरीक्षण...जवानों के बैरिक और स्टार्स की ली जानकारी

बता दें कि बाल सुधार गृह में यह समय बच्चों को स्कूल भेजने का होता है इस कारण मुख्य दरवाजा खुला हुआ था. जबकि अपचारी के कमरे का ताला सुरक्षा प्रहरियों ने खोला था. इस कारण उसे भागने में आसानी हुई. इस मामले में कोतवाली पुलिस के साथ ही बाल सुधार गृह के 4 लोगों की टीम आरोपी बालक की तलाश कर रही है. वहीं, दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को 2 महीने पहले यहां भर्ती कराया गया था. बता दें कि शाम तक इस मामले में कोई रिपोर्ट पुलिस तक नहीं पहुंची.

स्टैंड को तोड़कर निकाला सरिया

सुधार गृह से जुड़े लोगों ने बताया कि पानी के लिए मटके रखे गए हैं जिनके नीचे लोहे के स्टैंड हैं. बाल अपचारी ने इसी लोहे के स्टैंड को तोड़कर लोहे का सरिया हासिल कर लिया था.

15 दिन में दूसरी घटना

बता दें कि 8 सितंबर को भी इसी प्रकार के एक घटना में 2 बाल अपचारी भाग छूटे. रात को सुरक्षाकर्मी को धक्का मार कर 3 बाल अपचारी भागने के प्रयास में थे जिनमें से एक को सुरक्षाकर्मी पकड़ने में सफल रहे, लेकिन 2 अन्य भागने में कामयाब रहे. जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है.

Intro:
बांसवाड़ा ।जयपुर रोड स्थित बाल सुधार गृह से आज तेरा बाल अपचारियों ने भागने की कोशिश की इस दौरान एक अपचारी ने दो गार्डों पर सरिए से हमला कर दिया और भाग छूटा । फिलहाल दोनों गार्डों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।
भागने वाला बाल अपचारी बलात्कार के आरोप में निगरानी में चल रहा है। वह 2 माह पहले भी बाल सुधार गृह से भाग चुका है जिसे गत माह पुलिस पकड़ कर लाई। इस माह बाल अपचारी के भागने की यह दूसरी घटना है।
पता चला है कि सुबह 13 बाल अपचारी बाल अपचारी Body:बाथरूम की खिड़की को काट रहे थे। इस दौरान अचानक गाइड तोली राम कमरे की और आया तो एक अपचारी दरवाजे के पीछे छुप गया । जैसे ही गार्ड ने कमरे में प्रवेश किया उसने पीछे से लोहे के सरिए से गार्ड के सिर पर हमला कर दिया । उसे चिल्लाते देख कर गार्ड का अन्य साथी प्रभु लाल वहां पहुंचा तो बाल अपचारी ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर भी टूट पड़ा । अचानक हुए इस हमले से दोनों सुरक्षाकर्मी भी घबरा गए। दोनों सुरक्षाकर्मी मौके पर गिर पड़े। इस पर मौका पाकर बाल अपचारी वहां से भाग गया। बाल सुधार गृह में यह समय बच्चों को स्कूल भेजने का होता है इस कारण मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। जबकि अपचारी के कमरे का ताला सुरक्षा प्रहरियों ने खोला था। इस कारण उसे भागने में आसानी हुई। इस मामले में कोतवाली पुलिस के साथ ही बाल सुधार गृह के चार जनों की टीम आरोपी बालक की तलाश कर रही है। बलात्कार के एक मामले में आरोपी को 2 माह पहले यहां भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी बाल सुधार गृह प्रशासन द्वारा पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी गई और अपने स्तर पर ही उसकी तलाश करवाई जाती रही। शाम तक इस मामले में कोई रिपोर्ट पुलिस तक नहीं पहुंची।

Conclusion:स्टैंड को तोड़कर निकाला सरिया

सुधार गृह से जुड़े लोगों ने बताया कि पानी के लिए मटके रखे गए हैं जिनके नीचे लोहे के स्टैंड हैं। बाल अपचारी ने इसी लोहे के स्टैंड को तोड़कर लोहे का सरिया हासिल कर लिया था।

15 दिन में दूसरी घटना

आपको बता दें कि 8 सितंबर को भी इसी प्रकार की है घटना में दो बाल अपचारी भाग छूटे। रात को सुरक्षाकर्मी को धक्का मार कर तीन बाल अपचारी भागने के प्रयास में थे जिनमें से एक को सुरक्षाकर्मी पकड़ने में सफल रहे लेकिन दो अन्य भागने में कामयाब रहे जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है।

बाइट.... तोलीराम सुरक्षाकर्मी
...…. प्रभु लाल सुरक्षाकर्मी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.