अलवर. शहर के मोती नगर में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Youth death in suspicious circumstances) गई. मृतक जयपुर में कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. कुछ दिन पहले वो अपने परिवार से मिलकर अलवर लौटा था. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया व परिजनों के हवाले किया.
पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार मीणा पुत्र रामकेश मीणा जयपुर में कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. अशोक के भाई सुमित मीणा ने बताया कि अशोक जयपुर से तीन दिन पहले परिवार से मिलने आए था. जब वह वापस जा रहा था, तो रास्ते में उसके सीने में दर्द हुआ. इस पर परिजन अशोक को घर लेकर आए. उसे दवाई देने का प्रयास किया, लेकिन उसने मना कर दिया.
पढ़ें: अलवर घूमने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रात में की थी शराब पार्टी
ऐसे में अशोक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इस पर परिजन इलाज के लिए उसे अलवर के निजी अस्पताल लेकर आए. निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस के आने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया. अशोक मीणा चार भाइयों में सबसे बड़ा था.