ETV Bharat / state

आपसी विवाद में युवक की मौत...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Murder

अलवर के बानसूर के ग्राम भूपसेड़ा में एक चाय की दुकान पर दो जनों के विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी मोर्चरी में रखवाया.

आपसी विवाद में युवक की मौत
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 3:39 PM IST

अलवर. मृतक का भाई भूपसेडा निवासी माडूराम ने पुलिस में हत्या का मामला करवाया दर्ज करवाया और कहा उसका भाई सुबेसिंह भूपसेडा बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर बैठा हुआ था. लटूर मल बालावास निवासी ने उसके भाई के साथ मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. जमीन पर पड़े पत्थरों पर सुबेसिंह का सिर जा लगा. सिर मे गंभीर चोट लगने पर उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के परिजनों ने लटूर मल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया.

आपसी विवाद में युवक की मौत

यह घटना बुधवार सुबह से ही भूपसेरा बस स्टैंड पर एक चाय की दुकान पर मृतक सुबेसिंह एवं लटूर मल की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देर शाम को कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लटूर मल ने मृतक के साथ मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. जमीन पर पड़े नुकीले पत्थरों में मृतक का सिर जा लगा सिर मे गंभीर चोट लगने पर मृतक सुबेसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लटूर मल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हत्यारे लटूर मल की तलाश जुटी है.

अलवर. मृतक का भाई भूपसेडा निवासी माडूराम ने पुलिस में हत्या का मामला करवाया दर्ज करवाया और कहा उसका भाई सुबेसिंह भूपसेडा बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर बैठा हुआ था. लटूर मल बालावास निवासी ने उसके भाई के साथ मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. जमीन पर पड़े पत्थरों पर सुबेसिंह का सिर जा लगा. सिर मे गंभीर चोट लगने पर उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के परिजनों ने लटूर मल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया.

आपसी विवाद में युवक की मौत

यह घटना बुधवार सुबह से ही भूपसेरा बस स्टैंड पर एक चाय की दुकान पर मृतक सुबेसिंह एवं लटूर मल की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देर शाम को कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लटूर मल ने मृतक के साथ मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. जमीन पर पड़े नुकीले पत्थरों में मृतक का सिर जा लगा सिर मे गंभीर चोट लगने पर मृतक सुबेसिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लटूर मल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हत्यारे लटूर मल की तलाश जुटी है.

Intro:Body:अलवर के बानसूर , बानसूर थाना क्षेत्र के ग्राम भूपसेड़ा में एक चाय की दुकान पर दो जनों के विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। आज मृतक का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। मृतक का भाई भूपसेडा निवासी माडूराम ने पुलिस में हत्या का मामला करवाया दर्ज। और कहा मेरा भाई सुबेसिंह भूपसेडा बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर बैठा हुआ था। लटूर मल बालावास निवासी ने मेरे भाई के साथ मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जमीन पर पड़े पत्थरों पर सुबेसिंह का सिर जा लगा। सिर मे गंभीर चोट लगने पर उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने लटूर मल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया । यह घटना कल सुबह से ही भूपसेरा बस स्टैंड पर एक चाय की दुकान पर मृतक सुबेसिंह एवं लटूर मल की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । देर शाम को कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लटूर मल ने मृतक के साथ मारपीट की और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जमीन पर पड़े नुकीले पत्थरों में मृतक का सिर जा लगा सिर मे गंभीर चोट लगने पर मृतक सुबेसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लटूर मल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हत्यारे लटूर मल की तलाश जूटी

बाइट सुरेंद्र सिंह देगड़ा थाना प्रभारी बानसूरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.