अजमेर. जिले के बांदरसिंदरी थाने में सेना में भर्ती के लिए खुद को मृत बताकर फर्जी दस्तावेज से सेना में नौकरी हासिल करने का मामला आया सामने (Youth got Army job with fake documents in Alwar) है. मामले की गम्भीरता देखते हुए अजमेर SP चुनाराम चौधरी के आदेश पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
सेना में नौकरी प्राप्त करने के लिए एक युवक ने खुद को मृत बताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तक बनवा (Youth made fake death certificate for army job) लिया. मामला सामने आने के बाद अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिस पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बांदरसिंदरी थानाधिकारी प्रभातीलाल जाट ने बताया कि सेना को साली गांव निवासी गफूर खान ने एक परिवाद भेजा.
पढ़ें: अग्निवीर बनने आया था युवक, फर्जी दस्तावेज मिले तो डर से पहाड़ पर जा चढ़ा, जानें कैसे बची जान
परिवाद में बताया कि राजपूताना राईफल्स में 20 जुलाई, 2021 को भर्ती काकनियावास निवासी मोहिन सिसोदिया ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके यह नौकरी प्राप्त की है. मोहिन सिसोदिया ही मोईनुद्दीन है. जिसकी वास्तविक जन्मतिथि 6 नवम्बर, 1998 है. उसने 2013 में दसवीं की परीक्षा दी थी. इसके बाद उसने अपने आप को मोहिन सिसोदिया बताकर 6 नवम्बर, 2001 की जन्मतिथि से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और वर्ष 2019 में वापस दसवीं की परीक्षा दी. साथ ही सेना भर्ती की परीक्षा भी दी. जुलाई 2021 में सेना में राजपूताना राइफल्स के पद पर चयनित भी हो गया.
पढ़ें: फर्जी डॉक्यूमेंट्स लेकर अग्रिपथ भर्ती में पहुंचा बहरूपिया, ताहिर खान से बना अमित, जानें पूरी कहानी
परिवाद पर सेना ने अपने स्तर पर जांच की, तो उसमें भी शिकायत सही पाई गई. हालांकि आरोपी मोहिन सिसोदिया ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र पेश किया और उसके पिता मौहम्मद नूर ने भी उसके तीन संतान होने और मोइनुद्दीन के 10 अगस्त, 2019 को मृत्यु होने की जानकारी दी. साथ ही इसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी पेश किया. सरपंच से भी फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पेश किए गए. सेना की ओर से जांच में जब गोपनीय रूप से लोगों के बयान लिए, तो उसमें सारी हकीकत सामने आ गई. थानाधिकारी प्रभाती लाल जाट ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने जांच के बाद प्रशिक्षु सैनिक मोहिन सिसोदिया को निलंबित कर दिया. मामले की जांच अभी भी चल रही है. उसे किसी भी तरह का भत्ता नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें: दसवीं की फर्जी मार्कशीट से 3 युवक बने ग्रामीण डाक सेवक, सत्यापन में खुली पोल, मामला दर्ज
दिल्ली के राजपूताना राइफल्स की ओर से गफूर खान का परिवाद और सेना के जांच की रिपोर्ट जिला पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की गई. जिसके आधार पर एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए बांदरसिंदरी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. एसपी के आदेश पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बांदरसिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.