बानसूर (अलवर). बानसूर में शनिवार की रात को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बाइक सवार को एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
दुर्घटना कोटपूतली रोड बुटेरी टोल नाके के पास हुआ. इस मौके पर बानसूर थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कल्याण नगर निवासी मनोज कुमार जाट बाइक से जा रहा था, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कर लिया है.
यह भी पढ़ें. ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
ट्रेलर की चपेट में आई क्रूजर कार, 7 लोगों की मौत
चित्तौड़गढ़ के निकुंभ थाना इलाके में ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रेलर ने क्रूजर को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संवेदना जताई है.