अलवर. कोटकासिम क्षेत्र के गांव चौकी में युवती से छेड़छाड़ के मामले में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को रखकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद 4 घंटे बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए.
जिले में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को अलवर के कोटकासिम क्षेत्र के गांव चौकी निवासी 30 साल के रुडमल को शेरपुर गांव में कुछ लोगों ने युवती से छेड़छाड़ के आरोप में पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई. मामले में मृतक के पिता रामअवतार ने शेरपुर निवासी अजीत पुत्र बिल्लू, राजपाल उर्फ टोनी पुत्र फूल सिंह, ललित पुत्र बनवारी, जितेश पुत्र ललित सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें. बड़ी खबरः सीकर में पत्थरों से मारकर बुजुर्ग की हत्या
घटना को लेकर मृतक के परिजनों के ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिला. मृतक के परिजनों ने पहले शव लेने से मना कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया लेकिन चौकी गांव के लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीण पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों को पकड़ने की मांग पर अड़ गए.
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. जिसके बाद करीब 4 घंटे तक शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा रहा. अस्पताल परिसर में दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव लिया वह मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया.
यह भी पढे़ं. अलवर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिलाओं समेत एक व्यक्ति घायल
मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र रुडमल घर पर था. उसी दौरान शेरपुर निवासी 4 से 5 लोग आए और उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की. उसके बाद पीटते हुए जबरन उनके बेटे को अपने गांव में ले गए. आरोपियों ने युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत अजीत के घर गए, जहां रुडमल मृत मिला. जिसके बाद परिजन रुडमल को शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि महिला से छेड़छाड़ के मामले को लेकर FIR दर्ज कर हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.