रामगढ़ (अलवर). खेड़ली में एक युवक और युवती ने मरुधर ट्रेन से कटकर की आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
युवक और युवती की ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. खेड़ली रेलवे थाना परिसर के उपनिरीक्षक कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बे से तीन किलोमीटर दूर फाटक संख्या 67 पर एक युवक और युवती के मरुधर ट्रेन से कटने की सूचना मिली. जिस पर मौके पर जाकर सूचना खेड़ली थाना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही खेड़ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस शव को कस्बा स्थित राजकीय रेफरल अस्पताल लेकर आई और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. वहीं देर रात दोनों युवक-युवती के शवों की पहचान हुई. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें. जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 120 किलो डोडा पोस्त से भरा पिकअप पकड़ा, आरोपी फरार
थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि युवक की पहचान सौरभ सेन उम्र 18 साल निवासी इटेडा थाना लक्ष्मणगढ़ और युवती की पहचान सुमन उम्र 16 साल कारीरीया थाना लक्ष्मणगढ़ के रुप में हुई. दोनों युवक-युवती से दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.