ETV Bharat / state

अलवर: पानी समस्या को लेकर महिलाओं ने जिला परिषद में किया हंगामा

अलवर जिला परिषद में महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ और गांव की सरपंच के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके साथ ही जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Women protest, Zilla Parishad
अलवर: पानी समस्या को लेकर महिलाओं ने जिला परिषद में किया हंगामा
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 1:46 AM IST

अलवर. जिला परिषद में जिले भर से आई महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान महिलाओं द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ वह गांव की सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने कहा कि पानी के कनेक्शन कर जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.

कैमाला गांव से आई महिलाओं ने बताया कि गांव के अंदर काफी समय से पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या को लेकर कई बार महिलाएं जलदाय विभाग कार्यालय पहुंची जहां पर अधिकारियों को पानी की समस्या से कई बार अवगत कराया गया. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके अलावा कई बार गांव के सरपंच को भी पानी की समस्या से अवगत कराया लेकिन सरपंच द्वारा यह कहा गया कि मैं तुम्हारे गांव का सरपंच नहीं हूं फिर हमें यह बताया जाए हमारा गांव का सरपंच कौन है.

सरपंच ने कहा मैं तुम्हारी पानी की समस्या का समाधान नहीं कर सकता. महिलाओं ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए आज जिला परिषद आना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: बेटी की शादी से पहले कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या

महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर वह जिला कलेक्टर कार्यालय भी कई बार पहुंची लेकिन वहां भी हमें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. महिलाओं ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में दूर दूर से पानी लेकर आना पड़ता है और उनके लिए पानी लाना मुसीबत बना हुआ है. इन सभी समस्याओं को लेकर आज महिलाओं ने जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा समस्या सुनी गई है लेकिन समस्या का समाधान अभी नहीं हो पाया है उन्हें सिर्फ जल्द पानी की समस्या दूर होने का आश्वासन दिया गया है.

अलवर. जिला परिषद में जिले भर से आई महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान महिलाओं द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ वह गांव की सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने कहा कि पानी के कनेक्शन कर जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.

कैमाला गांव से आई महिलाओं ने बताया कि गांव के अंदर काफी समय से पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या को लेकर कई बार महिलाएं जलदाय विभाग कार्यालय पहुंची जहां पर अधिकारियों को पानी की समस्या से कई बार अवगत कराया गया. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके अलावा कई बार गांव के सरपंच को भी पानी की समस्या से अवगत कराया लेकिन सरपंच द्वारा यह कहा गया कि मैं तुम्हारे गांव का सरपंच नहीं हूं फिर हमें यह बताया जाए हमारा गांव का सरपंच कौन है.

सरपंच ने कहा मैं तुम्हारी पानी की समस्या का समाधान नहीं कर सकता. महिलाओं ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए आज जिला परिषद आना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: बेटी की शादी से पहले कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या

महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर वह जिला कलेक्टर कार्यालय भी कई बार पहुंची लेकिन वहां भी हमें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. महिलाओं ने बताया कि इस गर्मी के मौसम में दूर दूर से पानी लेकर आना पड़ता है और उनके लिए पानी लाना मुसीबत बना हुआ है. इन सभी समस्याओं को लेकर आज महिलाओं ने जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा समस्या सुनी गई है लेकिन समस्या का समाधान अभी नहीं हो पाया है उन्हें सिर्फ जल्द पानी की समस्या दूर होने का आश्वासन दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.