किशनगढ़बास(अलवर). जिले के किशनगढ़बास उपखंड के वाशिंदों पर इन दिनों पानी की मार पड़ रही है. पानी की किल्लत पर बुधवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और महिलाओं ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा.
महिलाएं 6 माह से पानी की किल्लत झेल रही थी. इसके लिए कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई. इससे महिलाओं में काफी नाराजगी दिखी. इसलिए नाराज महिलाओं ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया.
दरअसल, कस्बे के वार्ड नम्बर 15 में करीब 6 माह से नलों में पानी नहीं आने से वार्डवासियों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. अनेक बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. वार्ड की महिलाओं ने बताया कि लगातार 6 महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है. तो कभी बूंद-बूंद ही आता है. जिससे पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है. वहीं दीवाली के त्योहार पर साफ-सफाई को लेकर भी पानी की जरुरत पड़ती है लेकिन पानी की किल्लत के कारण इस समस्या का भी सामना करना पड़ता है.