बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के निम्भोर गांव में बीते तीन दिनों से पानी नहीं आ रही है. ऐसे में रविवार को गांव की महिलाओं का गुस्सा फूट गया और उन्होंने स्टेट हाईवे जाम कर दिया.
महिलाओं की ओर से जाम लगाने की सूचना लगते ही थाना प्रभारी मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और समझाइस का प्रयास किया. इस दौरान महिलाओं ने थाना प्रभारी को बताया कि पिछले तीन दिनों से गांव में पानी नहीं आ रहा है. जिसके कारण उनको गर्मी में परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं जवाबदारों ने इस ओर कोई कार्रवाई भी नहीं की, जिसमके बाद उन्हे ये कदम उठाना पड़ा.
पढे़ं- जनसंघ के जमाने के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक मांगीलाल का निधन
थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि थाना क्षेत्र के निम्भोर गांव में पानी नहीं आने से रविवार को महिलाओं की ओर से बहरोड़ नारनोल मार्ग को जाम किया गया. वहीं महिलाओं को सोमवार को उपखंड अधिकारी और जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिलवाकर मामले से अवगत कराया जाएगा. ताकि पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा. बता दें कि क्षेत्र डार्क जोन होने के कारण पानी बहुत नीचे चला गया है. जिसके कारण पानी की समस्या बनी रहती है, लेकिन सरकारों की ओर से इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.