भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित रीको के चिल्ड्रन पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में रक्त रंजित महिला का शव मिला. जानकारी के अनुसार महिला के सिर पर भारी-भरकम सीमेंट से बने गमले से वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलने पर भिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या और पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत मौके पर पहुंचे. वहीं एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. दोनों टीम मिलकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी है. मृतका के पति लक्ष्मण ने बताया कि उसकी पत्नी रात 11 बजे से लापता थी. वह स्वयं लेट नाइट ड्यूटी से आया तो खाना खाकर सो गया.
पढ़ेंः डांडिया खेल कर लौट रही कार चालक लड़की ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत
मृतका रीको के चिल्ड्रन पार्क में ही झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहती थी. बता दें कि सिर को पूरी तरह से क्षत-विक्षत किया गया है. वहीं पुलिस की जांच अभी जारी है. मृतका के पति ने बताया उसको किसी पर शक नहीं है.