बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के मोहलड़िया गांव में विवाहिता ने ससुराल पक्ष से परेशान होकर जहर खा लिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.
नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि सूचना मिली कि नीमराणा के मोल्हडिया गांव की एक विवाहिता ने जहर खा लिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम घर में रखवा दिया.
पढ़ेंः अलवरः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
वहीं मृतका के पिता करण सिंह ने मामला दर्ज कराया कि उसकी पुत्री पूजा की शादी 2018 में हिन्दू रीति-रिवाज से मोल्हडिया नीमराणा निवासी दीपक पुत्र जलसिंह यादव के साथ हुई थी.
शादी के कुछ दिनों के बाद से ही मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज नहीं मिलने पर उसे परेशान करते थे और मृतका को जहर दे दिया. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के पति दीपक, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.