ETV Bharat / state

बेवफा निकली पत्नी तो बेवफाई का बदला लेने पति बन गया 'पपला' - कुख्यात बदमाश विक्रम पपला

अलवर में पपला बनकर धमकी देने वाले का राज अब खुल चुका है. एक युवक अपनी पत्नी की बेवफाई से दुखी था. इसके चलते उसने विक्रम पपला बनकर अपनी ही पत्नी के नए पति को जान से मारने की धमकी दे डाली.

alwar news, alwar latest crime news, अलवर खबर, अलवर लेटेस्ट क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 3:00 PM IST

अलवर. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि रिंकू उसका दोस्त था और उसने घर आते जाते रहता था. उसकी पत्नी से प्रेम प्रंसग के बाद रिंकू और उसकी पत्नी से भाग कर शादी कर ली थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने हरियाणा के कुख्यात बदमाश विक्रम पपला बनकर फोन कर धमकी देनी शुरू किया. जिससे वह डर कर उसकी पत्नी को वापिस लौटा दे.

पत्नी की बेवफाई का बदला लेने युवक बना आरोपी पपला

आरोपी विक्रम यादव निवासी बिलाहेड़ी थाना एक हिस्ट्रीशीटर है. उसके पास एक अवैध हथियार भी मिला है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर रिंकू यादव निवासी कतोपुर से शादी कर ली थी. इससे विक्रम ने बदला लेने की नीयत से धमकी दी थी. रिंकू यादव फिलहाल अलवर के बुध विहार में रहता है.

पढ़ें- अखबार में लिपटा हुआ भ्रूण, क्षेत्र में फैली सनसनी

पत्नी के प्रेमी रिंकू यादव को डराने के लिए पपला बनकर उसे फोन किया. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर कहा कि वह पपला गुर्जर बोल रहा है. बिलाहेड़ी निवासी विक्रम यादव उसका दोस्त है. जिसकी पत्नी को रिंकू यादव भगा ले गया है या तो रिंकू उसके दोस्त की पत्नी को भेज दे. नहीं तो रिंकू को उसके घर बुध विहार में जाकर गोली मार देगा.

पढ़ें- अलवर: ऑब्जरवेशन वार्ड में गंभीर मरीजों को मिलेगा तुरंत इलाज

चौपानकी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी विक्रम यादव (32) पुत्र चंदगीराम निवासी बिलाहेड़ी (कोटकासिम) को 315 बोर के देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित गंधौला मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ कोटकासिम, तिजारा, बावल, धारुहेड़ा व बहरोड़ थाने में कुल 13 मामले दर्ज हैं. वह हरियाणा और भरतपुर के मेवात इलाके से अवैध हथियार लाकर सप्लाई के साथ-साथ हत्या लूट डकैती की वारदातों को भी अंजाम देता है. पुलिस ने बताया कि पपला के बहरोड़ थाने से फरार होने के बाद विक्रम यादव ने ही अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम पर पपला गुर्जर बनकर बात की थी.

अलवर. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि रिंकू उसका दोस्त था और उसने घर आते जाते रहता था. उसकी पत्नी से प्रेम प्रंसग के बाद रिंकू और उसकी पत्नी से भाग कर शादी कर ली थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने हरियाणा के कुख्यात बदमाश विक्रम पपला बनकर फोन कर धमकी देनी शुरू किया. जिससे वह डर कर उसकी पत्नी को वापिस लौटा दे.

पत्नी की बेवफाई का बदला लेने युवक बना आरोपी पपला

आरोपी विक्रम यादव निवासी बिलाहेड़ी थाना एक हिस्ट्रीशीटर है. उसके पास एक अवैध हथियार भी मिला है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर रिंकू यादव निवासी कतोपुर से शादी कर ली थी. इससे विक्रम ने बदला लेने की नीयत से धमकी दी थी. रिंकू यादव फिलहाल अलवर के बुध विहार में रहता है.

पढ़ें- अखबार में लिपटा हुआ भ्रूण, क्षेत्र में फैली सनसनी

पत्नी के प्रेमी रिंकू यादव को डराने के लिए पपला बनकर उसे फोन किया. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर कहा कि वह पपला गुर्जर बोल रहा है. बिलाहेड़ी निवासी विक्रम यादव उसका दोस्त है. जिसकी पत्नी को रिंकू यादव भगा ले गया है या तो रिंकू उसके दोस्त की पत्नी को भेज दे. नहीं तो रिंकू को उसके घर बुध विहार में जाकर गोली मार देगा.

पढ़ें- अलवर: ऑब्जरवेशन वार्ड में गंभीर मरीजों को मिलेगा तुरंत इलाज

चौपानकी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी विक्रम यादव (32) पुत्र चंदगीराम निवासी बिलाहेड़ी (कोटकासिम) को 315 बोर के देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित गंधौला मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ कोटकासिम, तिजारा, बावल, धारुहेड़ा व बहरोड़ थाने में कुल 13 मामले दर्ज हैं. वह हरियाणा और भरतपुर के मेवात इलाके से अवैध हथियार लाकर सप्लाई के साथ-साथ हत्या लूट डकैती की वारदातों को भी अंजाम देता है. पुलिस ने बताया कि पपला के बहरोड़ थाने से फरार होने के बाद विक्रम यादव ने ही अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम पर पपला गुर्जर बनकर बात की थी.

Intro:एंकर....अलवर पुलिस कंट्रोल रूम में पपला बनकर धमकी देने का राज खुल गया है। हिस्ट्री शीटर बदमाश विक्रम यादव ने पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर विक्रम पपला बनकर पुलिस कंट्रोल रूम अलवर ओर अलवर शहर के बुध विहार में रह रहे उसकी पत्नी के नए पति रिंकू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस की पूछताछ ने विक्रम यादव ने बताया कि रिंकू उसका दोस्त था और उसने घर आते जाते उसकी पत्नी से प्रेम प्रंसग के बाद उससे भाग कर शादी कर ली थी। उसका बदला लेने के लिए उसने हरियाणा के कुख्यात बदमाश विक्रम पपला बनकर फोन कर धमकी दी थी जिससे वह डर कर उसकी पत्नी को वापिस लौटा दे।


Body:अलवर जिले के बहरोड़ थाने में फायरिंग कर छुड़ाए हरियाणा के कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर के नाम से अलवर पुलिस कंट्रोल रूम व अलवर निवासी एक युवक को धमकी देने के आरोपी ओर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी विक्रम यादव निविसी बिलाहेड़ी थाना कोटकासिम का हिस्ट्रीशीटर है और उसके पास एक अवैध हथियार भी मिला है। आरोपी विक्रम यादव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर रिंकू यादव निवासी कतोपुर से शादी कर ली थी इससे विक्रम ने बदला लेने की नीयत से धमकी दी थी।रिंकू यादव फिलहाल अलवर के बुध विहार में रहता है। पत्नी के प्रेमी रिंकू यादव को डराने के लिए पपला बनकर उसे फोन किया। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर कहा कि वह पपला गुर्जर बोल रहा है। बिलाहेड़ी निवासी विक्रम यादव उसका दोस्त है, जिसकी पत्नी को रिंकू यादव भगा ले गया है। या तो रिंकू उसके दोस्त की पत्नी को भेज दे नहीं तो रिंकू को उंसके घर बुध विहार में जाकर उसको गोली मार देगा। इसी तरह रिंकू यादव को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी।
Conclusion:चौपानकी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी विक्रम यादव (32) पुत्र चंदगीराम निवासी बिलाहेड़ी (कोटकासिम) को 315 बोर के देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित गंधौला मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विक्रम यादव कोटकासिम थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कोटकासिम, तिजारा, बावल, धारुहेड़ा व बहरोड़ थाने में कुल 13 मामले दर्ज हैं। वह हरियाणा और भरतपुर के मेवात इलाके से अवैध हथियार लाकर सप्लाई के साथ साथ हत्या लूट डकैती की वारदातों को भी अंजाम देता है। पुलिस ने बताया कि पपला के बहरोड़ थाने से फरार होने के बाद विक्रम यादव ने ही अलवर के पुलिस कंट्रोल रूम पर पपला गुर्जर बनकर बात की थी। अलवर के बुधविहार निवासी एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी भी पपला के नाम से दी थी।
गोरतलब है कि अलवर जिले के बहरोड के लॉकअप ब्रेक कर फरार हुए विक्रम पपला के नाम से पुलिस कंट्रोल रूम ओर बुध वुहार निवासी एक व्यक्ति को फोन पर पपला बनकर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बाईट ..मुकेश वर्मा.. SHO चोपानकी थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.