अलवर. जिले के नौगांवा कस्बे के वार्ड नंबर-1 में बंद कमरे में बीती रात को अज्ञात कारणों से एक मजदूर के घर में आग लग गई. आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. दो बेटियों की शादी के लिए दिहाड़ी मजदूर सामान इकट्ठा कर रहा था.
दो बेटियों की करनी है शादी
पड़ोस में रहने वाली कामो बाई ने बताया कि आज सवेरे जब उसकी अचानक आंख खुली तो घर में धुआं भर चुका था. हड़बड़ा कर वह बिस्तर से उठी और कमरे में पानी फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. दिहाड़ी का काम करने वाला बदरा राम अगले 1 महीने के भीतर अपनी दो बेटियों की शादी के लिए शादी का सामान एकत्र कर रहा था.
पढ़ें: मेरे इकलौते बेटे की जान बचाएं प्रधानमंत्रीजी, राजस्थान के इस बेबस पिता ने लगाई गुहार
अनाज भी जलकर राख
लेकिन शादी से पहले ही बेड, बक्सा, मशीन, बिस्तर, अलमारी आदि सारा सामान जलकर राख हो गया. यहां तक की टंकियों में भरा अनाज भी जलकर राख हो गया. ऐसे में गरीब बदरा के सामने समस्याएं उत्पन्न हो गई है. सामान के साथ बेटी की शादी की खुशियां भी जलकर राख हो चुकी थीं. थोड़े-थोड़े पैसे जोड़कर उसने शादी के लिए सामान जुटाया था और वो भी जल गया. परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि बेटियों की शादी कर सके.