रामगढ़ (अलवर). प्रदेश भर में बुधवार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. अलवर के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में सुबह से कोहरा छाया रहने से मतदान काफी हद तक प्रभावित हुआ है. बढ़ती ठंड के चलते मतदान स्थलों में मतदाताओं की कम संख्या ही देखने को मिली. यहां अभी तक 25 प्रतिशत मतदान ही हो सका है.
रामगढ़ में बुधवार कोहरे के कारण तेज ठंड पड़ रही है. जिसके चलते मतदाता घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. क्षेत्र में शुरूआती दौर की बात करें तो यहां 1 घंटे में सिर्फ 4 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. ज्यादातर मतदान केंद्रों पर कुछ मतदाताओं के अलावा प्रत्याशी ओर एजेंट पोलिंग बूथों पर दिखाई दे रहे है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020 का 'रण', पल-पल की अपडेट Live...
रामगढ़ के खूंटेटा कला ग्राम पंचायत के पोलिंग बूथ पर आप देख सकते है कि मतदाता धूप खिलने का इतंजार कर रहे है. इसके बाद मतदान की गति बढ़ने की उम्मीद जाहिर की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ गुनपुर गांव ग्राम पंचायत में कोहरे का मतदाताओं पर कोई असर नहीं है. यहां सुबह से ही महिला पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.