अलवर (बहरोड़). क्षेत्र के कारोडा ग्राम पंचायत के नालपुर गांव में मतदाता सूची में दो जगह नाम होने को लेकर ग्रामीण बुधवार को बहरोड़ पहुंचे और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने बीएलओ द्वारा मिलीभगत कर नाम जोड़े जाने की बात कहकर बीएलओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में बहरोड़ के नालपुर गांव के कुछ मतदाताओं ने अलवर शहर में रहते हुए, वहां भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा रखा है और इस पंचायत चुनाव में बहरोड़ में बनी मतदाता सूची में भी अपना नाम जोड़कर, यहां से वार्ड पंच का नामांकन कर मतदान में भाग ले है और दोहरे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे है.
पढ़ेंः 22 जनवरी का इतिहास : उन्मादियों की भीड़ ने ग्राहम स्टेन्स और उनके दो बेटों को जिंदा जलाया
ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाए है कि बीएलओ मुरारी लाल के ऊपर भी आरोपी लगाए की बीएलओ ने अपने चाचा के लड़के और उसके परिवार के नाम जोड़े है जो नियम विरुध्द है. बता दें कि बहरोड़ में पंचायत चुनाव 29 जनवरी को होने है.