ETV Bharat / state

बहरोड़ मतदाता सूची में दो जगह नाम होने पर ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - बहरोड़ की खबर

अलवर के बहरोड़ में मतदाता सूची में दो जगह नाम होने का मामला सामने आया है. ऐसे में बुधवार को इस मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई करने की मांग की.

Villagers submitted memorandum, बहरोड़ मतदाता सूची
दो जगह नाम होने पर ग्रामीणों ने sdm को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:25 PM IST

अलवर (बहरोड़). क्षेत्र के कारोडा ग्राम पंचायत के नालपुर गांव में मतदाता सूची में दो जगह नाम होने को लेकर ग्रामीण बुधवार को बहरोड़ पहुंचे और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने बीएलओ द्वारा मिलीभगत कर नाम जोड़े जाने की बात कहकर बीएलओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

दो जगह नाम होने पर ग्रामीणों ने sdm को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में बहरोड़ के नालपुर गांव के कुछ मतदाताओं ने अलवर शहर में रहते हुए, वहां भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा रखा है और इस पंचायत चुनाव में बहरोड़ में बनी मतदाता सूची में भी अपना नाम जोड़कर, यहां से वार्ड पंच का नामांकन कर मतदान में भाग ले है और दोहरे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे है.

पढ़ेंः 22 जनवरी का इतिहास : उन्मादियों की भीड़ ने ग्राहम स्टेन्स और उनके दो बेटों को जिंदा जलाया

ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाए है कि बीएलओ मुरारी लाल के ऊपर भी आरोपी लगाए की बीएलओ ने अपने चाचा के लड़के और उसके परिवार के नाम जोड़े है जो नियम विरुध्द है. बता दें कि बहरोड़ में पंचायत चुनाव 29 जनवरी को होने है.

अलवर (बहरोड़). क्षेत्र के कारोडा ग्राम पंचायत के नालपुर गांव में मतदाता सूची में दो जगह नाम होने को लेकर ग्रामीण बुधवार को बहरोड़ पहुंचे और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने बीएलओ द्वारा मिलीभगत कर नाम जोड़े जाने की बात कहकर बीएलओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

दो जगह नाम होने पर ग्रामीणों ने sdm को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में बहरोड़ के नालपुर गांव के कुछ मतदाताओं ने अलवर शहर में रहते हुए, वहां भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा रखा है और इस पंचायत चुनाव में बहरोड़ में बनी मतदाता सूची में भी अपना नाम जोड़कर, यहां से वार्ड पंच का नामांकन कर मतदान में भाग ले है और दोहरे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे है.

पढ़ेंः 22 जनवरी का इतिहास : उन्मादियों की भीड़ ने ग्राहम स्टेन्स और उनके दो बेटों को जिंदा जलाया

ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाए है कि बीएलओ मुरारी लाल के ऊपर भी आरोपी लगाए की बीएलओ ने अपने चाचा के लड़के और उसके परिवार के नाम जोड़े है जो नियम विरुध्द है. बता दें कि बहरोड़ में पंचायत चुनाव 29 जनवरी को होने है.

Intro:पंचायत चुनाव बहरोड में 29 जनवरी को होने है । लेकिन मतदाता सूची में दो जगह नाम होने पर आज बहरोड उपखंड के कारोडा ग्राम पंचायत के ग्रामीण नालपुर गांव में मतदाता सूचियों में दोहरे नाम होने के कारण बीएलओ के द्वारा मिलीभगत कर नाम जोड़े जाने की शिकायत बहरोड एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपकर बीएलओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैBody:बहरोड-एंकर- पंचायत चुनाव बहरोड में 29 जनवरी को होने है । लेकिन मतदाता सूची में दो जगह नाम होने पर आज बहरोड उपखंड के कारोडा ग्राम पंचायत के ग्रामीण नालपुर गांव में मतदाता सूचियों में दोहरे नाम होने के कारण बीएलओ के द्वारा मिलीभगत कर नाम जोड़े जाने की शिकायत बहरोड एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपकर बीएलओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए है। ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाए की पंचायत चुनाव में बहरोड के नालपुर गांव के कुछ मतदाताओं ने अलवर शहर में रहते हुए वहां भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा रक्खा है और इस पंचायत चुनाव में बहरोड में भी बनी मतदाता सूची में भी अपना नाम जोड़कर यहां से वार्ड पंच का नामांकन कर मतदान में भाग ले है । और दोहरे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा कर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे है। ग्रामीणों ने बीएलओ मुरारी लाल के ऊपर भी आरोपी लगाए की बीएलओ ने अपने चाचा के लड़के और उसके परिवार के नाम जोड़े है जो नियम विरुध्द है। ग्रामीण छजुराम ने बताया कि बीएलओ ने मिलीभगत कर मतदाता सूचियों में दोहरे नाम जोड़ दिए है जिन मतदाताओं के अलवर शहर की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है उन्होंने ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नाम जुड़वा लिए है। उन नामों को कटवाने ओर बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बाईट...छाजुराम...ग्रामीणConclusion:ज्ञापन में ग्रामीणो ने आरोप लगाए की पंचायत चुनाव में बहरोड के नालपुर गांव के कुछ मतदाताओं ने अलवर शहर में रहते हुए वहां भी मतदाता सूची में नाम जुड़वा रक्खा है और इस पंचायत चुनाव में बहरोड में भी बनी मतदाता सूची में भी अपना नाम जोड़कर यहां से वार्ड पंच का नामांकन कर मतदान में भाग ले है । और दोहरे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा कर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे है। ग्रामीणों ने बीएलओ मुरारी लाल के ऊपर भी आरोपी लगाए की बीएलओ ने अपने चाचा के लड़के और उसके परिवार के नाम जोड़े है जो नियम विरुध्द है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.