अलवर. जिले में बुधवार को एक बड़ी घटना हुई. राजगढ़ क्षेत्र के धमरेड-अनावडा सड़क मार्ग स्थित छतरी का बास गांव में विद्युत सतर्कता दल की संयुक्त टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान जेईएन और एईएन सहित कई कर्मचारी घायल हो गए. वहीं, इस हमले में टीम के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका. बताया गया कि विद्युत चोरी की शिकायत पर विद्युत निगम की टीम कार्रवाई करने के लिए गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
जानें क्या है मामला - राजगढ़ क्षेत्र स्थित धमरेड-अनावडा सड़क मार्ग स्थित छतरी का बास गांव में विद्युत निगम की विजिलेंस टीम को बिजली चोरी की शिकायत मिली थी. इसके बाद विजिलेंस टीम बुधवार को मौके पर पहुंची, जहां से टीम ने चार हस्तनिर्मित अवैध ट्रांसफॉर्मर और कैपीसीटर जब्त किए. हालांकि, जब इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो वो भारी संख्या में मौके पर आ पहुंचे और विद्युत निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें - Stabbing in Jhalawar : 24 घंटे के अंदर दूसरी घटना, नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला
छह वाहन क्षतिग्रस्त - इस हमले में जेएनएन सहित विद्युत निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया व सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इस हमले में विभाग के करीब छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
भाग कर बचाई जान - हालत बिगड़ते देख विद्युत निगम की विजिलेंस टीम के कर्मचारी और अधिकारी अपनी जान बचा कर मौके से भाग निकले. इस मामले में बिजली विभाग ने आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी की विभिन्न धाराओं में राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस टीम ग्रामीण व आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार गांव में दबिश दे रही है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. हालांकि यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी विद्युत निगम की विजिलेंस टीम पर कई बार हमले हो चुके हैं.
हाथ से बने ट्रांसफार्मर से जिले में विद्युत चोरी का खेल चल रहा है. यह ट्रांसफार्मर सिंगल फेस विद्युत सप्लाई को 3 फेस में कन्वर्ट करता है. इससे विद्युत निगम को खासा नुकसान होता है. पहले भी कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों ने हाथ से बने ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं.