ETV Bharat / state

अलवर: बिजली विभाग के सतर्कता दल पर ग्रामीणों ने किया हमला, मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 4:33 PM IST

अलवर के रामगढ़ में शनिवार को विद्युत विभाग के सतर्कता दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में 2 लोग घायल हो गए. वहीं, सहायक अभियंता ने करीब 10 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है.

attack on Vigilance team in Alwar,  Rajasthan News
सतर्कता दल पर ग्रामीणों ने किया हमला

अलवर. जिले के रामगढ़ में विद्युत विभाग की सतर्कता दल पर शनिवार को बिजली चोरों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में 2 कर्मचारी घायल हो गए. वहीं, हमले के बाद ग्रामीणों ने 2 कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद सतर्कता विभाग के सहायक अभियंता ने राजकार्य में बाधा पहुंचने और सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है.

सतर्कता दल पर ग्रामीणों ने किया हमला

पढ़ें- वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गिरी संदिग्ध वस्तु, जैसलमेर में सर्च ऑपरेशन चलाया...पुलिस ने किया बरामद

जानकारी के अनुसार विद्युत चोरों पर कार्रवाई करने के लिए शनिवार को सतर्कता दल दोहली ग्राम पंचायत के यादव नगर गांव पहुंचा. इस दौरान सतर्कता दल की कार्रवाई से आक्रोशित होकर करीब 10 से अधिक लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. वहीं, सतर्कता दल के सहायक अभियंता हिमांशु मल्होत्रा ने ग्रामीणों से बात करनी चाही, लेकिन ग्रामीणों ने सहायक अभियंता की आईडी कार्ड छीन कर उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.

इस बीच सहायक अभियंता ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान ग्रामीणों ने दो कर्मचारी जितेंद्र यादव और राजेश कुमार को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया. बंधक कर्मचारियों को रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से छुड़वाया गया.

घटना के बाद सतर्कता दल के सहायक अभियंता हिमांशु मल्होत्रा ने रामगढ़ थाने में यादव नगर के अनिल, हरीश, श्योताज, कृष्ण यादव, सुरेंद्र यादव, मनीष, राजेंद्र यादव और राहुल यादव सहित कई लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है.

अलवर. जिले के रामगढ़ में विद्युत विभाग की सतर्कता दल पर शनिवार को बिजली चोरों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में 2 कर्मचारी घायल हो गए. वहीं, हमले के बाद ग्रामीणों ने 2 कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद सतर्कता विभाग के सहायक अभियंता ने राजकार्य में बाधा पहुंचने और सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है.

सतर्कता दल पर ग्रामीणों ने किया हमला

पढ़ें- वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गिरी संदिग्ध वस्तु, जैसलमेर में सर्च ऑपरेशन चलाया...पुलिस ने किया बरामद

जानकारी के अनुसार विद्युत चोरों पर कार्रवाई करने के लिए शनिवार को सतर्कता दल दोहली ग्राम पंचायत के यादव नगर गांव पहुंचा. इस दौरान सतर्कता दल की कार्रवाई से आक्रोशित होकर करीब 10 से अधिक लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. वहीं, सतर्कता दल के सहायक अभियंता हिमांशु मल्होत्रा ने ग्रामीणों से बात करनी चाही, लेकिन ग्रामीणों ने सहायक अभियंता की आईडी कार्ड छीन कर उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.

इस बीच सहायक अभियंता ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान ग्रामीणों ने दो कर्मचारी जितेंद्र यादव और राजेश कुमार को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया. बंधक कर्मचारियों को रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से छुड़वाया गया.

घटना के बाद सतर्कता दल के सहायक अभियंता हिमांशु मल्होत्रा ने रामगढ़ थाने में यादव नगर के अनिल, हरीश, श्योताज, कृष्ण यादव, सुरेंद्र यादव, मनीष, राजेंद्र यादव और राहुल यादव सहित कई लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.